pub-7443694812611045 सफलता,,,,,,? चोरी के मामले में फरार 5 हजार का इनामी गिरफ्तार। - Agnichakra

सफलता,,,,,,? चोरी के मामले में फरार 5 हजार का इनामी गिरफ्तार।


  


शिवपुरी।पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश हिंगणकर के निर्देशन में मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी करेरा  निरीक्षक  अजय भार्गव  के नेतृत्व में चौकी प्रभारी सुनारी उनि.जूली तोमर ने पुलिस टीम के साथ दबिश देकर आरोपी दामोदर उर्फ दमरु पुत्र दयाराम जाटव निवासी दावर भाट हाल  निवासी सहरा खुर्ददतिया जो की चोरी के मामले में 2005 से फरार चल रहा था।जिस पर ₹5 हजार का इनाम भी घोषित था जिसे शुक्रवार को सुनारी चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक जूली तोमर, एएसआई जगदीशरावत, आरक्षक धर्मेंद्र शर्मा दिलीप सैनिक इंदर सिंह व एनआरएस मनोज सोनी की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.