pub-7443694812611045 करैरा में रेंजर अनुराग तिवारी,,,के कदम रखते ही कार्यवाही जारी,,,,,वन विभाग की कार्रवाई: रेत का परिवहन करते एक डंपर व एक ट्रैक्टर जब्त। - Agnichakra

करैरा में रेंजर अनुराग तिवारी,,,के कदम रखते ही कार्यवाही जारी,,,,,वन विभाग की कार्रवाई: रेत का परिवहन करते एक डंपर व एक ट्रैक्टर जब्त।





शिवपुरी। करैरा वन परिक्षेत्र अधिकारी अनुराग तिवारी के निर्देशन में संयुक्त दल क्षेत्र सहायक करैरा सतीश मांझी के नेतृत्व में बनाया गया। संयुक्त दल के भ्रमण के दौरान गणेश खेड़ा (लालपुर) बीट से डंफर अवैध रेत का उत्खनन कर परिवहन करते पकड़ कर करैरा अभयारण्य में रखवा दिया गया है। वहीं दूसरी ओर सलैया बीट से लाल रंग का महिंद्रा ट्रैक्टर भी अवैध रेत का उत्खनन कर परिवहन कर रहा था उसको भी पकड़ कर सिरसौद स्थित तेंदूपत्ता गोदाम पर रखवा दिया गया है। यहां ट्रैक्टर के ड्राइवर शिशुपाल पर वन अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई प्रस्तावित की गई है। उक्त संयुक्त दल में खोड़ के परिक्षेत्र सहायक रामकुमार तोमर, वनरक्षक ऋषि श्रीवास्तव,नीरज राजौरिया राजेंद्र शर्मा, धीरज आदि मोजूद थे। रेंजर की उक्त कार्रवाई से वन क्षेत्र में अवैध परिवहन करने वालों में हड़कंप की स्थिति है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.