,ब्रेकिंग,,,? तीन साल की मासूम घर का रास्ता भटकी, डायल हंड्रेड FRV स्टाफ ने परिजनों से मिलाया।। वैष्णवी के परिवार में ख़ुशी की लहर।लोग खहते है जब। बच्ची का नाम वैष्णवी है तो उसका कुछ नही हो सकता है।क्योंकि वैष्णवी मातारानी का नाम है
शिवपुरी। राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल में एक कॉलर द्वारा सूचना दी गई कि जिला शिवपुरी थाना फिजिकल क्षेत्र मे कमलागंज कॉलोनी के पास एक 3 साल की बच्ची मिली है, अपने बारे मे कुछ नहीं बता पा रही है। राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम के द्वारा सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस कन्ट्रोल रूम शिवपुरी को सूचित किया कंट्रोल रूम प्रभारी उपनिरीक्षक बिजेंद्र राजपूत द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराया एवं डायल 100-वाहन (एफ.आर.व्ही.) को मौके पर भेजा गया डायल- 100 स्टाफ द्वारा मौके पर पहुँच कर बच्ची को अपने संरक्षण मे लिया तथा बच्ची के माता पिता की तलाश शुरू की। प्राप्त जानकारी अनुसार हेमन्त माहौर निवासी घोसीपुरा काली मन्दिर के पास जिनकी 03 वर्षीय बच्ची वैष्णवी घर के बाहर खेलते हुए कमलागंज चली गयी थी और घर का रास्ता भटक गयी। जिसकी सूचना पर डायल 100-वाहन एफ.आर.व्ही. पुलिस स्टाफ आरक्षक महेश लोधी तथा पायलट शशांक उपाध्याय द्वारा मौके पर पहुँचकर बच्ची को अपने साथ लेकर आस पास के क्षेत्र मे परिजनों को तलाश किया, परिजनों की जानकारी न मिलने पर बच्ची को थाने ले आए। बच्ची के माता पिता भी बच्ची को तलाश कर रहे थे अथक प्रयासों के बाद कोई जानकारी न मिलने पर थाने मे बच्ची के गुम होने की सूचना देने पहुँचे। एफ़आरवी स्टाफ को बच्ची मिलने की सूचना परिजनों को दी गयी तथा जाँच पड़ताल के बाद बच्ची को सकुशल उसके पिता के सुपुर्दकिया गया। डायल 100 स्टाफ की तत्परता तथा प्रयासों के कारण मासूम बच्ची अपने परिजनों के पास सुरक्षित पहुँच पायी।

कोई टिप्पणी नहीं