pub-7443694812611045 दुःखद - दर्दनाक घटना :- तेज गति से अवस्ती बस, ने 30 बर्षीय युवक को उड़ाया, मौके पर मौत,।। - Agnichakra

दुःखद - दर्दनाक घटना :- तेज गति से अवस्ती बस, ने 30 बर्षीय युवक को उड़ाया, मौके पर मौत,।।





पूर्व में अनेक हादसे का शिकार कर चुकी है उक्त बस, मानो की ड्राइबर नशे में धुत होकर बस को चलाता हो,।।



मोहम्मद फरहान काजी@ रन्नौद,/ शिवपुरी :-  जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के सेसई ढेकुआ मार्ग पर आज उस वक्त दर्दनाक हादसा हो गया जब माड़ा गणेश खेड़ा निवासी रन्नौद से बस में सवार होकर माड़ा जा रहा था तभी तेज गति से चल रही बस क्रमांक ,MP 33 , P .0165 ने सेसई से निकली तो बस में सवार यात्री गिर गया जिससे काफी दूर तक घिसट गया अंत मे बस का पहिया सर पर चढ़ने से गम्भीर रूप से घायल हो गया ओर रोड पर तड़पता रहा पुलिस जब तक पहुचती एवं घायल को उपचार मिलता यात्री ने दम तोड़ दिया था पुलिस ने बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पीएम हेतु बदरवास भेजा गया व मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है, ।।



जानकारी के अनुसार आज करीब 1 बजे ब्रजेन्द्र पुत्र सीताराम पाल उम्र 30 बर्ष निवासी माड़ा गणेश खेड़ा अपने घर से रन्नौद यूरिया खाद लेने आया था खाद लेकर घर जाने के लिए बस में सबार हो कर चल दिया बस रन्नौद से निकलते हुए सेसई ढेकुआ मार्ग पर लहराती हुई पहुची जहाँ मृतक ब्रजेन्द्र लहराती हुई बस से गिर गया युवक अपने आपको संभालते हुए काफी दूर तक घिसटा लेकिन बस काफी दूर तक न रुकी युवक के हाथ छुटे तो बस का पहिया चढ़ गया जिससे सर कुचल कर रोड पर टुकड़े बिखेर गए घटना इतनी गम्भीर थी कि रास्ते निकलते हुए लोग रुके तक नहीं जब रन्नौद पुलिस घटना स्थल पर जा पहुची तब लोगो का हुजूम लग गया और प्राइबेट बाहन में युवक को रख कर बदरवास भेजा गया जहाँ से पीएम कर ग्रह गांव लाया गया, पुलिस की तत्परता से बस को पकड़ा गया आगे की जांच शुरू कर दी गई है।।




इनका कहना है, एएसआई ब्रजमोहन सेलर, रन्नौद शिवपुरी लाइन पर चलने वाली अवस्ती बस से यात्री की गिर कर मौत हो गई है घटना गम्भीर है कई घंटे तक मृतक की पहचान नही हो सकी थी बाद में मृतक की जेब मे रखे फोन से पता लगाया गया जिसकी पहचान ब्रजेन्द्र पाल के रूप में हुई है मर्ग कायम कर फिलहाल जांच जारी है बस को जप्त कर थाना पर रखबा दिया है,।।











कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.