pub-7443694812611045 शासकीय महाविद्यालय रन्नौद में वीर बालदिवस मनाया गया।। - Agnichakra

शासकीय महाविद्यालय रन्नौद में वीर बालदिवस मनाया गया।।

 



शासकीय महाविद्यालय रन्नौद में वीर बालदिवस मनाया गया,।




मोहम्मद फरहान काजी@ रन्नौद,/ शिवपुरी, जिले की नगर परिषद रन्नौद के शासकीय महाविद्यालय रन्नौद में आजादी के अमृत महोत्सव की कड़ी में वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। गुरुद्वारा समिति रन्नौद से माननीय ग्रंथी साहिब बाबा गुरमेल सिंह जी मुख्य रूप से उपस्थित हुए इस मौके पर पुष्प माला चित्र पर चढ़ा कर कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय में किया गया और अनेक बातों पर प्रकाश भी डाला गया।




जानकारी के अनुसार नगर रन्नौद में आजादी के अमृत मोहत्सव की कड़ी में,शासकीय महाविद्यालय रन्नौद में वीर बालदिवस मनाया गया इस खास मौके पर गुरुद्वारा समिति रन्नौद से माननीय ग्रंथी साहिब बाबा गुरमेल सिंह जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए,प्रधान श्री मक्खन सिंह सरदार, योधा सिंह ,डॉक्टर जोधा सिंह कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉक्टर कीर्ति सिंह कुशवाह ने की एवं मंच संचालन श्री दिलीप सोनगरा द्वारा किया गया,महाविद्यालय स्टाफ तथा सभी छात्र-छात्राएँ कार्यक्रम में उपस्थित रहे।।







कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.