pub-7443694812611045 आक्रोशित हुए जैन समाज - : केंडल मार्च, रैली निकाल कर फिर जताया ,विरोध, प्रदर्शन,। - Agnichakra

आक्रोशित हुए जैन समाज - : केंडल मार्च, रैली निकाल कर फिर जताया ,विरोध, प्रदर्शन,।

 



सम्मेद शिखरजी तीर्थ स्थल को यथावत रखने एवं पर्यटन स्थल न बनाने के विरोध में जैन समाज ने केंडल मार्च निकाला,।।



मोहम्मद फरहान काजी@ रन्नौद / शिवपुरी, -: जिले की नगर परिषद रन्नौद में आज जैन समुदाय द्वारा देर रात्रि 7 बजे बेनर तले मोमबत्ती जला कर केंडल मार्च निकाला गया यह केंडल मार्च सम्मेद शिखरजी तीर्थ स्थल को पर्यटन स्थल न बनाये जाने हेतु आदेश वापस लेने की घोषणा राज्य शासन ने कर दी थी जबकि वह झूठा साबित हुआ आज दिनाक तक लिखित आदेश नहीं आया है उसके विरोध में आज फिर से जैन समाज ने केंडल मार्च रैली निकाल कर विरोध जताया है आगे चेतावनी दी है जल्द ही सम्मेद शिखरजी स्थल को यथावत रहने के लिए आदेश जारी करे अन्यथा फिर रोड पर आना पड़ेगा सम्पूर्ण जैन समाज के लिए।।




जानकारी के अनुसार नगर परिषद रन्नौद में आज देर रात्रि झारखंड सरकार के दोहरे उदासीन रवैया के खिलाफ एक बार फिर लामबंद होकर जैन समाज ने केंडल मार्च रैली निकाल कर विरोध दर्ज कराया है साथ ही जल्द से जल्द सम्मेद शिखरजी तीर्थ स्थल यथावत रखने के लिए लिखित आदेश पारित करें नहीं तो यह विरोध प्रदर्शन प्रति दिन बढेगा ओर अबकी बार बड़ा प्रदर्शन होगा,केंडल मार्च बड़ा जैन मंदिर रन्नौद से होता हुआ थाना रोड पहुचा जहां से बस स्टेण्ड एवं पायेगा मंदिर रोड से जैन मंदिर पर केंडल मार्च का समापन हुआ।।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.