शातिर चोर के हौसले इतने बुलन्द की डांस करते करते कर दिए हाथ साफ,मचाया उत्पाद कि तोड़ फोड़,।
पॉइंट 1 :- शातिर चोर के हौसले इतने बुलन्द की डांस करते करते कर दिए हाथ साफ,मचाया उत्पाद कि तोड़ फोड़,।
पॉइंट 2 :- खनियांधाना टीआई तिमेश छारी की पुलिसिंग हो रही फेल ।।
पॉइंट 3 :-जिले के थाना क्षेत्र खनियाधाना में लगातार हो रही चोरियां पुलिस की पुलिसिंग हो रही नाकाम,
पॉइंट 4 :- शातिर बदमाशो पर लगाम लगाने में नाकाम खनियाधाना पुलिस
पॉइंट 5:- तिमेश छारी व उनकी पुलिसिंग टीम की कार्य प्रणाली एवं रात्रि गस्त पर उठ रहे सवालिया निशान।
पॉइंट 6 :- शातिर चोर ने दो दुकानों को बनाया निशाना अनोखे अंदाज में नाचते नाचते चोरी की बारदात को दिया अंजाम, सीसी टीवी कैमरे में कैद हुई पूरी घटना।
मोहम्मद फरहान काज़ी@ शिवपुरी - जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले इन दिनों इतने बुलन्द है कि ,चोर ने बीती रात्रि दो दुकानों के ताले चटका ते हुए निशाना बनाया है, चोर ने लैपटॉप सहित हज़ारों का समान चोरी कर मौके से फरार हो गए है। नगर में लगातार हो रही चोरियां पर पुलिस लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। साथ ही नगर में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान भी उठ रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ,नगर के थाना क्षेत्र खनियाधाना में बीती रात्रि नगर के गुडर रोड स्थित मोदी टाइल्स, विकास जैन के यहां चोरी कि घटना घटित हुई है एवं गल्ला व्यापारी चेतन जैन ने बताया कि प्रति रोज की भांति हम शाम के बक्त अपनी दुकान बंद करके घर चले गए और सुबह जब दुकान खोलने आये तो दुकान के ताले टूटे मिले। चोर ने दोनों दुकानों में डांस करते हुए चोरी की घटना को अंजाम दे डाला और लैपटॉप सहित नगद रुपए एवं अन्य कागजात ले कर नो दो ग्यारह हो लिए। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, दोनों दुकानों में शातिर बदमाश ने लम्बा हाथ मारा है जिससे पैसे की कीमत अंकित की जा रही है, खनियांधाना थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियां पुलिस लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। और पुलिस के रात्रि गश्त पर सवालिया निशान उठ रहे हैं, अब देखना यह होगा कि नगर में होने वाली चोरियों पर विराम लगाने क्या कुछ पहल करती है खनियाधाना पुलिस,।।
इनका कहना है ,रणवीर सिंह चौहान एसआई खनियाधाना :- नगर के गुडर में स्थित दो दुकानों पर एक चोर ने दुकान के ताले तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है चोर की पहचान कर ली गई है जल्द ही उसको पकड़ा जाएगा,।


कोई टिप्पणी नहीं