pub-7443694812611045 रिजर्व फॉरेस्ट बापावली में दिन के उजाले में रेंजर की सहभागी से चल रहा अबैध फर्सी का काला कारोबार, जिम्मेदार मलाई में व्यस्त,। - Agnichakra

रिजर्व फॉरेस्ट बापावली में दिन के उजाले में रेंजर की सहभागी से चल रहा अबैध फर्सी का काला कारोबार, जिम्मेदार मलाई में व्यस्त,।





पत्थर खदान पर दिन रात हो रहा पत्थर फर्सी का अवैध खनन, जिम्मेदार बेसुध।। 


(कैप्सन-बापावली खदान में उत्खनन के बाद पत्थर फर्सी के लगे ढेर को टैक्टर ट्रॉली व ट्रक में लोड़ हो कर फैक्ट्रियों में पहुचने को तैयार )



मोहम्मद फरहान काजी@ अंचल रिपोर्ट :- शिवपुरी / खोड़ -शिवपुरी जिला रेत और पत्थर के अवैध उत्खनन को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। जिले की रेत खदानों से तो दिन रात रेत का अवैध उत्खनन किया जाता है।वहीं अब वन क्षेत्र में पत्थर की खदानों से भी पत्थर का अवैध उत्खनन हो रहा है। हम बात कर रहे है बापावली पत्थर खदान की जहां से दिन रात पत्थर का अवैध उत्खनन हो रहा है। यह पत्थर खदान रिजर्व फॉरेस्ट बापावली में चल रही है, यहां पर रिजर्व फॉरेस्ट को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। उक्त जगह पर कोई खदान स्वीकृत नहीं है, लेकिन इस क्षेत्र के आसपास और जंगल में जमकर अवैध उत्खनन हो रहा है। दिन व रात के समय यहां से ट्रक व अन्य गाड़ियों में पत्थर भरकर फैक्ट्रियों पर खनन माफिया पहुंचा रहे हैं।जिले के वन परिक्षेत्र करेरा के अंतर्गत आने वाली चौकी खोड़ के रिजर्व फॉरेस्ट बापावली में इन दिनों अबैध खदानों में बेजा कटाई हो रही है जिससे शासन को भारी भरकम राजस्व की चपत लगाई जा रही है जो कि लाखों रुपये का प्रति दिन खेल हो रहा है जिम्मेदार अपने अपने हिस्से की चारोतरी लेकर आंख मिचौली का खेल खेल रहे है ,।





जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र करेरा के सब रेंज खोड़ के बापावली में भारी मात्रा में अबैध रूप से पत्थर फर्सी का कारोबार फल फूल रहा है जिस पर वन महकमे के जिम्मेदार कार्यवाई करने में हाथ पीछे खेचते नजर आ रहे है इसका क्या मतलव समझा जाये ,।रात के अंधेरे में होता है अवैध परिवहन।।




राजनीति से जुड़े लोग कर रहे कारोबार




लोगों का कहना है कि रेत और पत्थर के अवैध उत्खनन में राजनीति से जुड़े लोग कारोबार कर रहे हैं। बात यदि रेत की करें तो करैरा इलाके में जमकर रेत का खनन हो रहा है। रेत माफिया सरेआम वन अमले को धमकी देकर अपने ट्रैक्टर ट्रॉली ले जाता है। यह मामले कई बार सामने आए हैं। वहीं पत्थर माफिया भी रात के अंधेरे में ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉलियों से पत्थर का परिवहन कर रहा है।





मीडिया के खास तंत्रों की माने तो यह रिजर्व फॉरेस्ट बापावली में करैरा वन परिक्षेत्र के अधिकारी के मार्ग दर्शन में चलबाई जा रही है अब ऐसे में वन परिक्षेत्र अधिकारी अनुराग तिवारी से बात की गई तो उन्होंने साफ पड़ला झाड़ दिया कि ऐसा मेरे संज्ञान में नही है अब दिन के उजाले में बापावली में अवैध खदान चल रही है तो इस बात से बिल्कुल परहेज नही किया जा सकता है कि वन परिक्षेत्र अधिकारी के सहयोग से खदान न चल रही है हो देखना यह होगा कि आगे उक्त अबैध खदान पर क्या कुछ एक्शन लिया जाता है।।





इनका कहना है , अनुराग तिवारी वन परिक्षेत्र अधिकारी करेरा, हमारे सहयोग से कोई खदान नहीं चल रही है यह सब झूठ है, फिर भी आप बता रहे हो तो हम जांच कर कार्यवाई करेंगे,।।




 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.