pub-7443694812611045 बारदात :- नगर के शातिर अज्ञात बदमाश ने वृद्ध की मारपीट कर हजारों रुपये लूट कर भाग गया ,बदमाश फरार - Agnichakra

बारदात :- नगर के शातिर अज्ञात बदमाश ने वृद्ध की मारपीट कर हजारों रुपये लूट कर भाग गया ,बदमाश फरार

 



बदरवास हॉस्पिटल में महिला का मेडिकल करा कर उपचार जारी।।


मोहम्मद फरहान काज़ी@ रन्नौद / शिवपुरी - जिले के थाना क्षेत्र रन्नौद नगर में देर रात्रि शनिवार करीब 12 बजे एक अज्ञात चोर ने चंदेरी मोहल्ले मै रहने बाली बुजुर्ग महिला के घर में घुसकर पहले तो मारपीट की उसके बाद वृद्ध का गला दबाकर पर्स में रखे तीन हजार रूपये छीन कर भाग गया, बुजुर्ग महिला चिल्लाती रही, लेकिन  बदमाश मौके से फरार हो गया, सुबह जब हुई तो महिला ने रन्नौद थाना पहुच कर अपनी आप बीती रोते रोते रन्नौद पुलिस को बताई पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है,।।




जानकारी के अनुसार नगर परिषद रन्नौद के बार्ड क्रमांक 7 में रहने बाली बुजुर्ग महिला रमको वाई उम्र 75 साल निवासी चंदेरी मोहल्ला रन्नौद अपने कच्चे घर मे सो रही थी तभी देर रात्रि के समय एक अज्ञात व्यक्ति गेट खोल कर घर में घुस आया महिला के साथ मारपीट की उसके बाद गला दबाकर पैसे छीन कर भाग गया, बुजुर्ग महिला ने थाने में आकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है रमको बाई ने बताया है कि वह व्यक्ति ने अपना चेहरा को ढका हुआ था इसलिए सही से उसे मैंने पहचान नहीं पाई पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है।


इनका कहना है, अमित चतुर्वेदी थाना प्रभारी रन्नौद, महिला की रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज कर लिया है चोर नगर का ही होने के संकेत है जल्द ही पकड़ने में सफलता प्राप्त होगी।।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.