फड़ बाजो के कारनामे ऐसे कि,वृद्ध को मृत बताकर किया जमीन पर कब्जा,जिंदा होने के सबूत लेकर कलेक्टर के पास पहुचा,वृद्ध
सुरवाया से डुमेला आये शेरा के कहर से हर ग्रामीण है प्रताड़ित, जिम्मेदार उदासीन रवैया में व्यस्त,।
शासन प्रशासन के लिए हर समय बना रहता है सरदर्द ,शेरा उर्फ शेर सिंह सरदार,।
वृद्ध करीब 5 बर्ष से अधिकारियों के काट रहा है चक्कर, नहीं हो रही सुनवाई देखना यह होगा कि जिलाधीश अक्षय कुमार सिंह क्या न्याय दिलाने में वृद्ध की क्या कुछ पहल करते है,,,,।।
रन्नौद - शिवपुरी@ :- कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाली तहसील रन्नौद के डुमेला गांव के रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग रघुवीर नामदेव की 20 बीघा जमीन पर गांव के दबंग शेरा सरदार ने कब्जा कर लिया है,आरोप है कि शेरा सरदार ने उसे मृत बताकर तहसील के कर्मचारियों के साथ मिलकर उसकी जमीन हड़प ली है। जिसकी शिकायत करीब 5 वर्षों से की जा रही है अधिकारियों की चौखटों के चक्कर काट रहा हु और अपने जीवित होने के सबूत लेकर घूम रहा है। लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीडि़त वृद्ध रघुवीर पुत्र घासीराम नामदेव निवासी डुमेला हाल निवासी अकाझिरी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय आकर लिखित शिकायत दर्ज कराई कि जिसका सर्वे नम्बर 17, 18, 22 है। जिसका कुल रकवा 20 बीघा के लगभग डुमेला गांव में है। सुरवाया के रहने वाले शेरसिंह उर्फ शेरा पुत्र रूपसिंह सिक्ख ने कागजों में हेर-फेर कर उसे मृत बताकर उसकी जमीन को कब्जा लिया है।
बता दे कि पीड़ित ने कई बार जब शेरा सरदार से कब्जे को हटाने के लिए कहा तो वह उसे जान से मारने की धमकी देता है। जिससे उसका पूरा परिवार भयभीत है। इसे लेकर वह वर्ष 2017 से लगातार सरकारी नुमाइंदों के ऑफिसों के चक्कर काट काट कर परेशान है पीड़ित। शेरा ने कागजों में उक्त वृद्ध को मृत घोषित करा दिया है। जबकि वह जिंदा है और उसके पास उसके जिंदा होने के पूरे मौजूद सबूत हैं। इसके बाबजूद भी कोई सुनने को तैयार नहीं।।



कोई टिप्पणी नहीं