घर के पटोर में दो युवकों ने पहले पाट फोड़े,फिर लगा दी आग, वीडियो वायरल,।।
रन्नौद - शिवपुरी।। जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के खरेह गांव में शनिवार दोपहर 2.15 मिनिट पर गांव के ही कल्ला रघुवंशी व बंटी परिहार ने लखन पुत्र भुजबल सिंह लोधी के कच्चे पटोर वाले मकान में उत्पाद मचाते हुए पहले तो पटोर के पाट की तोड़ फोड़ शुरू कर दी, इतने उत्पाद से कल्ला रघुवंशी का मन नहीं भरा तो कच्चे मकान में रखे भूसे में आग लगा दी जिससे गांव में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया पीड़ित लखन ने रन्नौद थाना में शिकायती आवेदन देकर कार्यवाही कर न्याय की गुहार लगाई है,।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर की बात है जब कल्ला रघुवंशी व बंटी परिहार लखन लोधी के घर पहुंचे और कहने लगे कि तू यहां से भाग जा यह मेरा घर है इधर दिखा तो जान से मार दूंगा इतना कहा ओर कल्ला रघुवंशी व बंटी परिहार ने पटोर की तोड़ फोड़ शुरू कर दी जिसके बाद उत्पादी युवकों का मन नहीं भरा तो पीड़ित के घर में रखे भूसे में आग लगा दी जिस पर से युवक लखन ने रन्नौद पुलिस को आवेदन देकर आग जनि घटना से अवगत कराया है,।।
इनका कहना है , अरविंद सिंह चौहान थाना प्रभारी रन्नौद, आज दोपहर के समय एक खरेह गांव का निवासी लखन पुत्र भुजबल ने आवेदन दिया था कि मेरे घर की पटोर तोड़ फोड़ कर आग लगा दी, जिसको लेकर जांच करी तो पता चला कि उक्त शिकायत कर्ता ने ही खुद की पटोर में आग लगा दी ,बाकी उक्त जमीन पर बने मकान के कागजात कल्ला रघुवंशी के पास है,आगे ओर पड़ताल कर आगे की कार्रवाई करेंगे
कोई टिप्पणी नहीं