pub-7443694812611045 सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती हेतु 11 अगस्त को लगेगा कैम्प कोलारस में। - Agnichakra

सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती हेतु 11 अगस्त को लगेगा कैम्प कोलारस में।




 मोहम्मद फरहान काजी/ शिवपुरी जिले के तहसील क्षेत्रों में शिक्षित बेरोजगार युवकों को रोजगार दिलाए जाने हेतु सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती के लिए 11 अगस्त 2018 को प्रातः 10 बजे से 04 बजे तक जनपद पंचायत कोलारस में कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसमें निजी क्षेत्र की सिक्योरिटी फोर्स कंपनी एसएससीआई, एसआईएस जिला नीमच को आमंत्रित किया गया है।जिला रोजगार अधिकारी शिवपुरी ने बताया कि उक्त कंपनी ऐसे युवकों का चयन करेगी, जिनकी शैक्षणिक योग्यता कम से कम 10वीं उर्त्तीण, आयु 20 से 35 वर्ष, ऊँचाई 168 से.मी. होगी। संस्था द्वारा पंजीयन शुल्क के रूप में 250 रूपए चयनित युवाओं से लिए जाएगें। जबकि चयनित युवाओं को संस्था द्वारा निर्धारित लगभग 7500 रूपए प्रशिक्षण व्यय के रूप में ज्वाईनिंग के समय पर देना होंगे।सिक्योरिटी फोर्स की भर्ती के लिए जनपद पंचायत स्तर पर कैम्प 13 अगस्त 2018 को जनपद पंचायत बदरवास में, 14 अगस्त 2018 को जनपद पंचायत खनियांधाना में एवं 16 अगस्त 2018 को जनपद पंचायत पिछोर में, 17 अगस्त 2018 को जनपद पंचायत करैरा में, 18 अगस्त 2018 को जनपद पंचायत पोहरी में तथा 19 अगस्त 2018 को जनपद पंचायत शिवपुरी में आयोजित किए जाएगें।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.