बड़ी खबर-पार्षद ने खुद के डंपर से युवक की करबाई दर्द नाक हत्या, चार दिन पहले दी थी देख लेने की धमकी।
देर रात्रि में यादव समुदाय ने किया थाने का घेराव, डंपर मालिक पार्षद सहित चालक पर हत्या का केस दर्ज
मोहम्मद फरहान काजी/
शिवपुरी। खनियांधाना थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रदीप जैन उर्फ पिंटू जैन निवासी खनियांधाना का भैयासाहब यादव उम्र 40 वर्ष निवासी पुरा मायापुर के साथ पुराना विवाद चला आ रहा था। इसी विवाद के चलते बीती देर शाम जब भैयासाहब जेरा रोड भागोली तिराहे पर खड़ा हुआ था तभी पिंटू जैन ने अपने डंपर चालक से कहकर भैयासाहब को टक्कर मरवा दी जिससे भैयासाहब की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि प्रदीप पार्षद भी है और रेत के कारोबार में संलिप्त है। परिजनों की मानें तो पार्षद ने चार दिन पहले मृतक को देख लेने की धमकी थी दी। प्रत्यक्ष दर्शियों की मानें तो मृतक सड़क से दूर खड़ा हुआ था और उसे पूर्व प्लानिंग के तहत टारगेट बनाया गया था। घटना के बाद यादव समुदाय में आक्रोश फैल गया और रात्रि में सैंकड़ों की संख्या में यादव समाज के लोग थाने पहुंच गए और पार्षद पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग करने लगे। पुलिस ने देर रात्रि पार्षद और डंपर चालक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है

कोई टिप्पणी नहीं