pub-7443694812611045 बिग ब्रेकिंग न्यूज:बदरवास थाना क्षेत्र की घटना टवेरा गाड़ी ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर हादसे में टवेरा में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत: अन्य पांच घायल। - Agnichakra

बिग ब्रेकिंग न्यूज:बदरवास थाना क्षेत्र की घटना टवेरा गाड़ी ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर हादसे में टवेरा में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत: अन्य पांच घायल।



मोहम्मद फरहान काजी:/शिवपुरी
जिला मुख्यालय के अंतर्गत एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ एक बड़ा ही गम्भीर हादसा हुआ है जिसमे मौके पर चार लोगो की बड़ी चूक के कारण जान चली गई है। आज सुबह जब बदरवास वासियो ने सुबह की चाय की चुस्की ली उसके बाद एक खबर आई की बदरवास शिवपुरी के हाईवे पर शिक्षकों से भरी एक टवेरा गाड़ी का खतरनाक एक्सीडेंट हो गया है। इसमें सभी शिक्षक आष्टा जिला सीहोर के हैं जिनमें से 4 लोग मौके पर की मृत हो गए हैं बाकी लोग गंभीर घायल हैं।
मृतकों में राजखेड़ी, एवं अन्य विद्यालयों के शिक्षक थे ।
मृतकों में भारतसिंह, विष्णुप्रसाद, रमेश, माखन आदि हैं। बदरवास पुलिस ने मार्ग कायम कर मामले की जाँच में जुटी
सभी साथियों पाठको से आग्रह है कि संबंधित के परिजनों को सूचित करें।।               

1 टिप्पणी:

Blogger द्वारा संचालित.