गिट्टी से भरा डम्फर पलटा बड़ी घटना होने से टली।मामला पोहरी थाना अंतर्गत का।
पोहरी। शिवपुरी जिले की पोहरी तहसील मैं इस समय किले के अंदर cc रोड़ का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें उपयोग के लिए गिट्टी ओर बजरी डम्फर द्वारा आ रही थी ।आज सुबह एक डम्फर गिट्टी लेकर आया और गणेश मंदिर की घाटी पर चढ़ ना सका और वापस लौटकर पलट गया गनीमत ये रही कि कोई दर्द नाक हादसा नही हुआ।डम्फर पलटते ही जनता का हुजूम इकट्ठा हो गया ।जेसीबी बुलाकर डम्फर को सीधा करने का काम चल रहा है

कोई टिप्पणी नहीं