pub-7443694812611045 बिग ब्रेकिंग न्यूज :भोपाल उत्तर जिला कांग्रेस की सोशल मीडिया आईटी सेल जिला कार्यकारिणी घोषित जिसमे मोहम्मद ताविस काजी को जिला महासचिव बनाया गया। - Agnichakra

बिग ब्रेकिंग न्यूज :भोपाल उत्तर जिला कांग्रेस की सोशल मीडिया आईटी सेल जिला कार्यकारिणी घोषित जिसमे मोहम्मद ताविस काजी को जिला महासचिव बनाया गया।








 भोपाल: मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  कमलनाथ  के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश आई टी एवं सोशल मीडिया सेल के समन्वयक धर्मेन्द्र बाजपेयी व जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश मिश्रा की सहमति से सोशल मीडिया आईं टी सेल भोपाल शहर कार्यकारणी की प्रथम सूची जारी की गई है । जिसमे मोहम्मद ताविस काजी जो कि अभी- अभी पढ़ाई के साथ नेता नगरी में भी काफी आगे चल रहे ताविस काजी रन्नौद निवासी है ।वह अपनी पढ़ाई भोपाल में रह कर रहे है।फ़िलहाल में उन्होंने सिविल इंजीनियर की पोस्ट हासिल करके रन्नौद का गौरव ऊचा किया था। परन्तु आज दिनाक को इससे भी अच्छी नेता नगरी में हासिल की है भोपाल शहर में रह कर इतनी कम उम्र में शहर के अंदर कांग्रेस पार्टी के लिए हर समय अच्छा योगदान दिया। काजी की कार्य प्रणली देखते हुए एवं पार्टी के लिए भोपाल में काफी मेहनत की जिससे कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ सिंह के मार्ग दर्शन पर एवं जिला पदाधिकारी की अनुशंसा पर मोहम्मद ताविस काजी को आगामी समय सीमा तक जिला महासचिव बनाया गया है काजी की इस नई पदुन्नतिया पर ताविस के चाहने वालो ने बधाई दी है

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.