समय से पहले बन्द हो जाते है ग्राम मथना व कुटवारा के सरकारी स्कूल, बच्चों के भविष्य से किया जा रहा है खिलवाड़
समय से पहले बन्द हो जाते है मथना स्कूल व ग्राम कुटवारा का हाई स्कूल प्राइमरी स्कूल, मिडिल स्कूल इस क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालय में बच्चों के भविष्य से किया जा रहा है खिलवाड़
मीडिया की पड़ताल में ग्रामीण व जनप्रतिनिधि ने लगाये प्रदेश शासन व जिले के आला अधिकारी पर आरोप
स्वतन्त्रा दिवस से पहले राष्ट्रीय ध्वज का अपमान एक कौने में डाल दिया देश की शान तिरंगा झंडा को शा, माध्यमिक विद्यालय कुटवारा में
मोहम्मद फरहान काजी। एक तरफ जहाँ केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार बच्चों का भविष्य सवार ने के लिए हर तरफ से प्रयास में जुटी है और हर मूल भूत सुबिधा देने का प्रयास कर रही है परन्तु शिक्षकों द्वारा उन्हें मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है।
सूत्रो का कहना मथना स्कूल खुलने का समय 11 या 12 और बन्द होने का समय 2.45 बज कर या फिर 3 बजे तो हर हाल में बन्द करके बहार से आये हुए शिक्षक अपने घर के लिए प्रस्थान कर देते है।और सबसे मुख्य बात काफ़ी समय हो गया स्कूल का नही किया गया कोई मेटिनेश और स्कूल परिसर के बहार इतनी गंदगी का मलबा पड़ा रहता है गांव वालो का कहना है जिले के आला अधिकारी नही लेते स्कूल की सुध कोलारस अनुविभाग अंतर्गत ऐसे कई स्कूल जो कि समय रहते बन्द कर दिए जाते है जिला शिक्षा अधिकारी इन पर कोई कार्यवाही नही करते है ऐसा ही मामला देखने में आया है कि कुटवारा रोड पर मथना स्कूल जो कि रोड पर होने के बाबजूद शिक्षक में अधिकारी का भय नजर नहीं आ रहा तभी तो समय से पहले बन्द मिले स्कूल। मीडिया ने जब शिक्षक खलक सिंह लोधी से बात की तो बोले हम पूरा समय देते है 4:30 बजे का फुल टाइम देते हैं मीडिया ने बात करते हुए कहा वहाँ पर हम भी थे आप समय से पहले चले गए थे ।इस तरीके से झूठ बोलकर शिक्षक द्वारा फोन कॉल पर बोल दिया जाता है।
ऐसा ही एक मामला और हाई स्कूल कुटवारा पर देखने को मिला व प्राइमरी स्कूल व् मिडिल स्कूल बंद मिले और स्कूल परिसर में मवेशियों का आतंक देखने को मिला मवेशियों को खुल्लम खुल्ला स्कूल परिसर में घूमना गंदगी को बढ़ावा दे रहा है माननीय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सपने को पतीला लगाए जाता नजर अ रहा है।मोदी जी का सपना है गांव गांव स्वच्छ हो शिक्षा का दरवार माने जाने वाला जब गंदगी अम्बार दिखेगा जहां से शिक्षा प्राप्त होती है तो क्या स्वच्छ भारत अभियान का सपना साकार हो पाएगा देखते हैं क्या अधिकारी इन क्षेत्र के स्कूलों को जल्द निरीक्षण कर कारवाई करेंगे या ईश्वर भरोसे बच्चों का भविष्य छोड़ दिया जायेगा शिक्षक के हाथ में। गांव के लोग की दरकार है जल्द देखा जायेगा स्कूल को तो सही होगा बच्चों का भविष्य।
इनका कहना है-
राघवेंद्र लोधी निवासी कुटवारा-
स्कूल का समय प्रभारियो द्वारा तय किया जाता है स्कूल टाइम से लेट खुलते है और टाइम से पहले बन्द हो जाते है और हाँ बच्चों को पानी पीने की कोई इंतेजाम नही है बच्चों को बहार से पीकर आना पड़ता है।
इनका कहना है-
अरुण निवासी कुटवारा-
हेडपम्प ख़राब है बच्चों को पानी पीने की बेबस्ता नही है बच्चों को स्कूल परिसर के बहार से पानी पीकर आना पड़ता है और शिक्षक समय से पहले स्कूल बन्द कर जाते है।
इनका कहना है-
अरविन्द लोधी निवासी कुटवारा-
शिक्षक समय से पहले स्कूल बन्द कर चले जाते है।उनको स्कूल परिसर में समय पूरा देना चाइये और हेडपम्प जल्द ठीक करबाए जिससे स्टूडेंट को दिक्कत न हो।
इनका कहना है-
अमन निवासी कुटवारा-👇🏻
शिक्षक स्कूल बन्द करके समय से पहले चले जाते है और न स्कूल का गेट लगाते है जिससे मवेसियो का आगमन चालू हो जाता है जिससे स्कूल परिसर में गंदगी फेल जाती है
इनका कहना है-
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विपिन शर्मा रन्नौद-
👉 देखिये में आपको बात देना चाहता हु कि मध्यप्रदेश में 15 साल से भाजपा का शासन काल चल रहा है ये भारतीय जनता पार्टी के लोग प्रचार प्रसार में लगे हुए है।लेकिन जमीनी हकीकत पर ध्यान दिया जाये तो भाजपा शासन काल में कर्मचारियों ने भारी भ्रस्टाचार व्याप्त है।ऐसा ही एक बाल आयोग बोर्ड बनाया है लेकिन कुछ असर नही दिख रहा है बच्चे स्कूल न जाते हुए बाल मजदूरी करने को मजबूर है और शासन के नुमाइंदे देख रेख नही कर रहे है प्रदेश सरकार तो मजदूरी पर रोक थाम नही लगा रही है में आपको बता दू जहाँ तक पढ़ाई की मामले की बात है तो वह दिन दुगने प्राइवेट स्कूल फल फूल रहे है और सरकारी स्कूल पीछे चल रहे है। सरकारी तन्त्र व अधिकारी वर्ग हावी है।इस लिए प्राइवेट स्कूल संचालक मजे मोल चल रहे है। एक कहावत है बन्दर का काम है होता है आँख- कान बन्द करके सारी चीज चल रही है देखने और सुनने वाला कोई नही है मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमन्त्री मस्त है और सारी बेबस्ता पस्त है
इनका कहना है-
अमित जैन रन्नौद संकुल केंद्र प्रभारी-
👉🏻 आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है में सी ए सी से मामले को दिख बा लेता हु बैसे 4 30 बजे का स्कूल टाइम है तो शिक्षक को पूरा टाइम देना चाइये फिर जो जाच रिपोर्ट आएगी उस आधार पर कार्यवाही की जावेगी
इनका कहना है-
डीसीपी शिवमणि दुबे शिवपुरी-
👉🏻 आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है में खुद एक दो दिन में क्षेत्र का निरीक्षण करूंगा जो मामला सामने आएगा उस आधार पर कार्यवाही करूँगा
मीडिया की पड़ताल में ग्रामीण व जनप्रतिनिधि ने लगाये प्रदेश शासन व जिले के आला अधिकारी पर आरोप
स्वतन्त्रा दिवस से पहले राष्ट्रीय ध्वज का अपमान एक कौने में डाल दिया देश की शान तिरंगा झंडा को शा, माध्यमिक विद्यालय कुटवारा में
मोहम्मद फरहान काजी। एक तरफ जहाँ केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार बच्चों का भविष्य सवार ने के लिए हर तरफ से प्रयास में जुटी है और हर मूल भूत सुबिधा देने का प्रयास कर रही है परन्तु शिक्षकों द्वारा उन्हें मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है।
सूत्रो का कहना मथना स्कूल खुलने का समय 11 या 12 और बन्द होने का समय 2.45 बज कर या फिर 3 बजे तो हर हाल में बन्द करके बहार से आये हुए शिक्षक अपने घर के लिए प्रस्थान कर देते है।और सबसे मुख्य बात काफ़ी समय हो गया स्कूल का नही किया गया कोई मेटिनेश और स्कूल परिसर के बहार इतनी गंदगी का मलबा पड़ा रहता है गांव वालो का कहना है जिले के आला अधिकारी नही लेते स्कूल की सुध कोलारस अनुविभाग अंतर्गत ऐसे कई स्कूल जो कि समय रहते बन्द कर दिए जाते है जिला शिक्षा अधिकारी इन पर कोई कार्यवाही नही करते है ऐसा ही मामला देखने में आया है कि कुटवारा रोड पर मथना स्कूल जो कि रोड पर होने के बाबजूद शिक्षक में अधिकारी का भय नजर नहीं आ रहा तभी तो समय से पहले बन्द मिले स्कूल। मीडिया ने जब शिक्षक खलक सिंह लोधी से बात की तो बोले हम पूरा समय देते है 4:30 बजे का फुल टाइम देते हैं मीडिया ने बात करते हुए कहा वहाँ पर हम भी थे आप समय से पहले चले गए थे ।इस तरीके से झूठ बोलकर शिक्षक द्वारा फोन कॉल पर बोल दिया जाता है।
ऐसा ही एक मामला और हाई स्कूल कुटवारा पर देखने को मिला व प्राइमरी स्कूल व् मिडिल स्कूल बंद मिले और स्कूल परिसर में मवेशियों का आतंक देखने को मिला मवेशियों को खुल्लम खुल्ला स्कूल परिसर में घूमना गंदगी को बढ़ावा दे रहा है माननीय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सपने को पतीला लगाए जाता नजर अ रहा है।मोदी जी का सपना है गांव गांव स्वच्छ हो शिक्षा का दरवार माने जाने वाला जब गंदगी अम्बार दिखेगा जहां से शिक्षा प्राप्त होती है तो क्या स्वच्छ भारत अभियान का सपना साकार हो पाएगा देखते हैं क्या अधिकारी इन क्षेत्र के स्कूलों को जल्द निरीक्षण कर कारवाई करेंगे या ईश्वर भरोसे बच्चों का भविष्य छोड़ दिया जायेगा शिक्षक के हाथ में। गांव के लोग की दरकार है जल्द देखा जायेगा स्कूल को तो सही होगा बच्चों का भविष्य।
इनका कहना है-
राघवेंद्र लोधी निवासी कुटवारा-
स्कूल का समय प्रभारियो द्वारा तय किया जाता है स्कूल टाइम से लेट खुलते है और टाइम से पहले बन्द हो जाते है और हाँ बच्चों को पानी पीने की कोई इंतेजाम नही है बच्चों को बहार से पीकर आना पड़ता है।
इनका कहना है-
अरुण निवासी कुटवारा-
हेडपम्प ख़राब है बच्चों को पानी पीने की बेबस्ता नही है बच्चों को स्कूल परिसर के बहार से पानी पीकर आना पड़ता है और शिक्षक समय से पहले स्कूल बन्द कर जाते है।
इनका कहना है-
अरविन्द लोधी निवासी कुटवारा-
शिक्षक समय से पहले स्कूल बन्द कर चले जाते है।उनको स्कूल परिसर में समय पूरा देना चाइये और हेडपम्प जल्द ठीक करबाए जिससे स्टूडेंट को दिक्कत न हो।
इनका कहना है-
अमन निवासी कुटवारा-👇🏻
शिक्षक स्कूल बन्द करके समय से पहले चले जाते है और न स्कूल का गेट लगाते है जिससे मवेसियो का आगमन चालू हो जाता है जिससे स्कूल परिसर में गंदगी फेल जाती है
इनका कहना है-
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विपिन शर्मा रन्नौद-
👉 देखिये में आपको बात देना चाहता हु कि मध्यप्रदेश में 15 साल से भाजपा का शासन काल चल रहा है ये भारतीय जनता पार्टी के लोग प्रचार प्रसार में लगे हुए है।लेकिन जमीनी हकीकत पर ध्यान दिया जाये तो भाजपा शासन काल में कर्मचारियों ने भारी भ्रस्टाचार व्याप्त है।ऐसा ही एक बाल आयोग बोर्ड बनाया है लेकिन कुछ असर नही दिख रहा है बच्चे स्कूल न जाते हुए बाल मजदूरी करने को मजबूर है और शासन के नुमाइंदे देख रेख नही कर रहे है प्रदेश सरकार तो मजदूरी पर रोक थाम नही लगा रही है में आपको बता दू जहाँ तक पढ़ाई की मामले की बात है तो वह दिन दुगने प्राइवेट स्कूल फल फूल रहे है और सरकारी स्कूल पीछे चल रहे है। सरकारी तन्त्र व अधिकारी वर्ग हावी है।इस लिए प्राइवेट स्कूल संचालक मजे मोल चल रहे है। एक कहावत है बन्दर का काम है होता है आँख- कान बन्द करके सारी चीज चल रही है देखने और सुनने वाला कोई नही है मध्यप्रदेश शासन के मुख्यमन्त्री मस्त है और सारी बेबस्ता पस्त है
इनका कहना है-
अमित जैन रन्नौद संकुल केंद्र प्रभारी-
👉🏻 आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है में सी ए सी से मामले को दिख बा लेता हु बैसे 4 30 बजे का स्कूल टाइम है तो शिक्षक को पूरा टाइम देना चाइये फिर जो जाच रिपोर्ट आएगी उस आधार पर कार्यवाही की जावेगी
इनका कहना है-
डीसीपी शिवमणि दुबे शिवपुरी-
👉🏻 आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है में खुद एक दो दिन में क्षेत्र का निरीक्षण करूंगा जो मामला सामने आएगा उस आधार पर कार्यवाही करूँगा

कोई टिप्पणी नहीं