pub-7443694812611045 इरफान खान के फैन्स के लिए बुरी खबर, खुद किया बड़ा खुलासा। - Agnichakra

इरफान खान के फैन्स के लिए बुरी खबर, खुद किया बड़ा खुलासा।



बॉलीवुड एक्टर इरफान खान इन दिनों लंदन में अपना इलाज करा रहे हैं। इरफान को न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर है। हाल ही में ऐसी खबर आई थीकि इरफान की छठी कीमो की गई थी। इससे पहले उनके 5 कीमो थैरेपी के सेशन हुए थे। पांचवी कीमो के बाद उन्हें कमजोरी महसूस हुई थी जिसके चलते इरफान को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। अब इरफान को लेकर एक और खबर सामने आ रही है।दरअसल, इरफान ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए बताया कि अपनी बीमारी के चलते उन्होंने वेब सीरीज 'गोरमिंट' को छोड़ दिया है। इरफान ने लिखा, 'मैं बहुत भारी दिल से यह कहना चाहता हूं कि स्वास्थ्य कारणों से इस सीरीज में काम नहीं कर पाऊंगा।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.