pub-7443694812611045 बप्पा की झांकी देखने गए वृद्ध को बाइक चालक ने मारी टक्कर, मौत। - Agnichakra

बप्पा की झांकी देखने गए वृद्ध को बाइक चालक ने मारी टक्कर, मौत।




शिवपुरी। जिले के बामौरकलां में रहने वाला हरचंदी पुत्र गनपत अहिरवार उम्र 65 वर्ष रविवार की देर शाम कस्बे में गणपति बप्पा की झांसी देखने गया हुआ था तभी रात्रि में मैन सड़क पर एक बाइक चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए हरचंदी में पीछे से टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में हरचंदी के सिर में चोट आई जिसके बाद उसे झांसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कल इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद चालक अपनी बाइक को मौके पर ही छोड़कर भाग गया, पुलिस ने बाइक जब्त कर लिया और वृद्ध कर पीएम कराकर मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.