....सीसी डिवाइज में केद हुए शातिर बदमाश...?किराना स्टोर की शटर उछका कर बच्चों ने गल्ले से उड़ाए 25 हजार, CCTV में कैद।
शिवपुरी। नरवर थाना के मगरोनी कस्बे में कमल नेहन पंसारी अपनी किराना दुकान की शटर लगाकर पास स्थित बैंक में चला गया। जब लौटकर आने पर गल्ले से 25 हजार रुपए गायब मिले। आसपास दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखे तो पास ही खेल रहे 16 से 17 साल के चार बच्चे दुकान के पास आए और शटर उठाकर गल्ले से रुपए चोरी करते हुए नजर आए। चोरी की यह घटना पड़ोसी दुकानदार राकेश सोनी व संजीव सिंघई के सीसीटीवी में आने के बाद मामले की सूचना मगरौनी चौकी पर दी। पुलिस ने अज्ञात नाबालिग चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी ह

कोई टिप्पणी नहीं