अवैध रूप से बजरी परिवहन कर ला रहे 5 ट्रैक्टर-ट्राॅली में से एक जब्त। दो भाग खड़े व बाकी मौके पर खाली कर खड़े हो गए।रन्नौद पुलिस ने जप्त करने से किया इंकार।लगता कहि न कहि पुलिस की माफिया से मिली जुली भगत दिखाई दे रही है।।।।। जब क्या कार्यवाही हुई है और बाकि पर क्यों नही की कोई कार्यवाही।जिम्मेदार थाना प्रभारी धर्म सिंह कुशवाह व शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर जी से कई बार कॉल करने का प्रयास किया परन्तु कॉल नही अटेंड हुआ
अवैध बजरी से भरे 5 ट्रैक्टर ट्राली में से दो भागे खड़े और एक को पकड़ा दो खाली कर खड़े हो गए फिर बातचीत की और बाद में पुलिस ने उनको जाने दिया और पकड़ने ने साफ तोर पर पड़ल झाड़ दिया।
अवैध रूप से बजरी परिवहन कर ला रहे 5 ट्रैक्टर-ट्राॅली में से एक जब्त। दो भाग खड़े व बाकी मौके पर खाली कर खड़े हो गए।रन्नौद पुलिस ने जप्त करने से किया इंकार।लगता कहि न कहि पुलिस की माफिया से मिली जुली भगत दिखाई दे रही है।
पुलिस अधीक्षक राजेश राजेश सिंह के निर्देश पर बजरी के अवैध खनन व परिवहन करने वालों की धरपकड़ अभियान के तहत रन्नौद थाना प्रभारी धर्म सिंह कुशवाह के नेतृत्व में रविवार देर रात्रि मुखबिर की सूचना पर दिवान सुरेश शर्मा रणवीर सिंह यादव कोंस्टेवल आदि की टीम ने बजरी चोरी कर परिवहन करने व खनिज विभाग का कोई अनुमति पत्र और रायल्टी रसीद, आदि नहीं होने पर एक स्थित ढाबे के पास से एक ट्रैक्टर ट्राॅली अवैध बजरी सहित जब्त की गई।पुलिस ने कार्यवाही की परन्तु मीडिया के सामने रखने के लिए कॉल अटेंड में दिक्कत अ रही है।रन्नौद पुलिस ने टैक्टर को जप्त कर थाने में रख लिया है।
कई लोगो की मौजूदगी में निकालते है बजरी से भरे ट्रैक्टर
चोरी-छिपे खाली भी कर रहे देते है बजरी
वेदमाऊ रोड से पकड़ा एक बजरी से भरा ट्रैक्टर-ट्राली ... रन्नौद पुलिस ने अवैध रूप से बजरी परिवहन कर लाये मौके पर तीन टैक्टर पकड़े जिसमे से थाने में एक लाये ट्रैक्टर-ट्राॅली दो खाली खड़े होने का बहाना बना कर छोड़ दिया या कहे उन दो टैक्टर के बदले में कुछ साठ गांठ हुई हो ऐसा प्रतीत होता है ।
न्यायालय की रोक के बावजूद रात के अंधेरे में चोरी-छिपे अवैध रूप से बजरी खनन व परिवहन करने वालों के खिलाफ रविवार को रन्नौद पुलिस ने वेदमाऊ रोड पर कार्रवाई करते हुए मौके से एक ट्रैक्टर ट्राॅली जब्त की। इनमें लगभग 5 ट्रैक्टर ट्राॅली अबैध बजरी भर कर ला रहे थे जिसमे से रन्नौद पुलिस ने केवल एक टैक्टर ट्राली पकड़ कर सबलिया घेरे में अ गए है। आखिर माजरा क्या है।और टेक्टर ट्राली क्यों पक़डने की हिमाकत क्यों नही की क्या माजरा है।जब मौके पर बजरी खाली करके पास खड़े कर दिए और पुलिस ने उनको नही पकड़ा जब पुलिस से बोला गया यह भी टैक्टर अबैध परिवहन में लिप्त है।तो कहना है यह भी टैक्टर पकड़ा है अगर यह खाली होता तो हम उसको भी नही पकड़ते। जबकि पुलिस व पत्रकार के सामने खाली हुई है बजरी।फिर क्यों नही पकड़ा इससे साफ यही जाहिर होता है।दाल पूरी काली है।
________----__-_____________-__--_--
अवैध रूप से बजरी परिवहन कर ला रहे 5 ट्रैक्टर-ट्राॅली में से एक जब्त। दो भाग खड़े व बाकी मौके पर खाली कर खड़े हो गए।रन्नौद पुलिस ने जप्त करने से किया इंकार।लगता कहि न कहि पुलिस की माफिया से मिली जुली भगत दिखाई दे रही है।।।।। जब क्या कार्यवाही हुई है और बाकि पर क्यों नही की कोई कार्यवाही।जिम्मेदार थाना प्रभारी धर्म सिंह कुशवाह व शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर जी से कई बार कॉल करने का प्रयास किया परन्तु कॉल नही अटेंड हुआ
पुलिस अधीक्षक राजेश राजेश सिंह के निर्देश पर बजरी के अवैध खनन व परिवहन करने वालों की धरपकड़ अभियान के तहत रन्नौद थाना प्रभारी धर्म सिंह कुशवाह के नेतृत्व में रविवार देर रात्रि मुखबिर की सूचना पर दिवान सुरेश शर्मा रणवीर सिंह यादव कोंस्टेवल आदि की टीम ने बजरी चोरी कर परिवहन करने व खनिज विभाग का कोई अनुमति पत्र और रायल्टी रसीद, आदि नहीं होने पर एक स्थित ढाबे के पास से एक ट्रैक्टर ट्राॅली अवैध बजरी सहित जब्त की गई।पुलिस ने कार्यवाही की परन्तु मीडिया के सामने रखने के लिए कॉल अटेंड में दिक्कत अ रही है।रन्नौद पुलिस ने टैक्टर को जप्त कर थाने में रख लिया है।
कई लोगो की मौजूदगी में निकालते है बजरी से भरे ट्रैक्टर
चोरी-छिपे खाली भी कर रहे देते है बजरी
रविवार देर रात्रि सूचना पर पुलिस की टीमों ने इस अवैध कारोबार करने वालों पर दबिश दी तो बजरी भरी ट्रैक्टर-ट्राॅलियों में से एक पकड़ा और जो मौके पर खाली कर दिए थे उनको नही पकड़ा
और भगबा कर उनकी मुश्किल को सफल कर दिया
और एक टैक्टर पकड़ा जिसको थाने ला कर खड़ा कर दिया।
मीडिया ने
जब मामले को लेकर बात की गई तो कुछ प्रतिक्रिया नही मिली।
वेदमाऊ रोड से पकड़ा एक बजरी से भरा ट्रैक्टर-ट्राली ... रन्नौद पुलिस ने अवैध रूप से बजरी परिवहन कर लाये मौके पर तीन टैक्टर पकड़े जिसमे से थाने में एक लाये ट्रैक्टर-ट्राॅली दो खाली खड़े होने का बहाना बना कर छोड़ दिया या कहे उन दो टैक्टर के बदले में कुछ साठ गांठ हुई हो ऐसा प्रतीत होता है ।

कोई टिप्पणी नहीं