pub-7443694812611045 बड़ी ख़बर.. शासन का नियम का पालन करे सभी शिक्षक ..? नही बन्द रहेंगे कल स्कूल : 8 अक्टूबर अमावस्या पर नहीं है शासकीय अवकाश, लगेंगे स्कूल।बन्द पाये जाने पर होगी कड़ी कार्यवाही डीईओ सिंडोस्कर । - Agnichakra

बड़ी ख़बर.. शासन का नियम का पालन करे सभी शिक्षक ..? नही बन्द रहेंगे कल स्कूल : 8 अक्टूबर अमावस्या पर नहीं है शासकीय अवकाश, लगेंगे स्कूल।बन्द पाये जाने पर होगी कड़ी कार्यवाही डीईओ सिंडोस्कर ।



शिवपुरी। कल 8 अक्टूबर को पितृपक्ष का समापन और श्राद्ध का अंतिम दिन है। अमावस्या को लेकर लोगों के मन में भ्रम फैल रहा है कि कल शासकीय अवकाश है या नहीं है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी अफवाहें फैल रहीं  हैं, लेकिन हकीकत यह है कि शासकीय अवकाश नहीं है और सभी शासकीय एवं निजी स्कूलों में अनवरत रूप से कक्षाएं संचालित की जाएगी। यहां बता दें कि विगत वर्षों में पितृ अवस्था पर अवकाश रहता था, यही कारण लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है।इसलिए फैला भ्रम यहां बता दें कि शिवपुरी में विगत तीन-चार वर्षों से पितृ अवस्था पर शासकीय अवकाश घोषित होता आ रहा है। कलेक्टर द्वारा ऐच्छिक अवकाश घोषित किया जाता था। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर को तीन ऐच्छिक अवकाश घोषित करने का अधिकार होता है और इस बार कलेक्टर द्वारा गणेश चतुर्थी पर अवकाश घोषित कर दिया इसलिए पितृ अमावस्या पर अवकाश घोषित नहीं किया।


 जबकि प्रदेश के कई जिलों में अवकाश भी घोषित है इसलिए भ्रम की स्थिति पैदा हुई।होगी सख्त कार्रवाई भ्रम की स्थिति में यदि कोई भी स्कूल बंद पाया जाता है तो उसके खिलाफ विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।


इनका कहना 

है
कल कोई अवकाश नहीं है और सभी स्कूल नियमित रूप से संचालित होंगे, यदि हमें अवकाश संबंधी कोई सूचना मिलती है या कोई स्कूल बंद पाया जाता है तो तत्काल प्रभाव से सख्त खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।श्री सिंडोस्कर प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.