pub-7443694812611045 BIG NEWS..हँसी के पत्र चुनाव एक बार ख़बर जरूर पड़े।..समोसा कचोड़ी व माला की भी गिनती की जायेगी..? विधानसभा चुनाव में राशि निर्धारित- 28 लाख रुपए रहेगी खर्च की सीमा, जानें किसके कितने जुड़ेंगे रुपए? - Agnichakra

BIG NEWS..हँसी के पत्र चुनाव एक बार ख़बर जरूर पड़े।..समोसा कचोड़ी व माला की भी गिनती की जायेगी..? विधानसभा चुनाव में राशि निर्धारित- 28 लाख रुपए रहेगी खर्च की सीमा, जानें किसके कितने जुड़ेंगे रुपए?






शिवपुरी। विधानसभा चुनाव में चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशी के लिए चुनाव के दौरान खर्च की जाने वाली राशि की अधिकतम सीमा 28 लाख रुपए निर्धारित की गई है। जल्द ही राजनीति दलों व निर्दलीय प्रत्याशियों के नाम सामने आने वाले हैं। प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले खर्चे के पाई-पाई के हिसाब पर विभिन्न व्यय समितियां की पैनी नजर रहेगी। समोसा-कचौड़ी से लेकर लग्जरी गाड़ी के रुपए खर्चे में जोड़े जाएंगे। अब अधिसूचना जारी होने के बाद यदि चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशी माला पहनने से परहेज करते नजर आएं तो आश्चर्य नहीं होगा कि एक माला पहनने पर प्रत्याशी के खाते में 20 रुपए जुड़ जाएंगे। इसके अलावा जनसंपर्क के दौरान ढोल बजा तो 800 रुपए और लग्जरी गाड़ी के 1800 रुपए खाते में जुड़ेंगे।जानें किसके कितने जुड़ेंगे प्रत्याशी के खाते में रुपए-सामान्य नॉन एसी कार के 800 रुपए, जबकि एसी के 1000 रुपए-लग्जरी कार 1200 से 1800 रुपए प्रतिदिन-ऑटो लोडिंग 500 रुपए-बस 32 सीट प्रतिदिन 1500 रुपए जबकि बड़ी के 1800 रुपए-समोचा-कचौड़ी के 5 रुपए, चाय के 10 रुपए, पोहा फुल प्लेट 20 रुपए, पूडी सब्जी के पैकेट 50 रुपए-बेसन व खोया के लड्डू 340 रुपए प्रति किलो, नमकीन 180 रुपए-माइक के 700 रुपए तो स्टेज के 7600 रुपए जुड़ेंगे।-इसके अलावा टोपी, मफलर, झंडे से लेकर टीशर्ट तक का हिसाब रखा जाएगा।-कुर्सी, सोफा से लेकर होर्डिंग बैनर भी चुनाव खर्च में जुड़ेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.