pub-7443694812611045 BIG,,,हादसा,,?- इन्डियन ऑयल के टेंकर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो की मौत, एक गंभीर - Agnichakra

BIG,,,हादसा,,?- इन्डियन ऑयल के टेंकर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो की मौत, एक गंभीर





पोहरी। पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले फिलिंग स्टेशन के सामने शाम करीब 4बजे एक इंडियन ऑल टेंकर के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक सवारों में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइक क्रमांक एमपी 33 एमएम 7164 पर सवार दो युवकोंं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।फ़िलहाल मृतकों के नाम स्पष्ट नहीं हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.