pub-7443694812611045 ,BIG,,,,,? नाबालिग को लेकर भागा युवक, अपहरण का केस दर्ज।।।। - Agnichakra

,BIG,,,,,? नाबालिग को लेकर भागा युवक, अपहरण का केस दर्ज।।।।







शिवपुरी। करैरा के रजनी वाटिका के पीछे रहने वाली एक 14 वर्षीय बालिका 6 अक्टूबर को शाम 4 बजे अपने घर से अचानक गायब हो गई। बाद में जब परिजनों ने उसकी तलाश की तो पता चला कि उनकी बेटी को नीलेश जोशी निवासी कामाक्षा कॉलोनी करैरा भगाकर ले गया है। संदेह के आधार पर बालिका की मां की रिपोर्ट पर से पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.