pub-7443694812611045 ,,,,,,आस्था?,,,, रन्नौद तहसील के अंतर्गत ग्राम अकाझिरी रामलीला मंडल द्वारा किया जा रहा है बहुत ही सुंदर रामलीला का आयोजन - Agnichakra

,,,,,,आस्था?,,,, रन्नौद तहसील के अंतर्गत ग्राम अकाझिरी रामलीला मंडल द्वारा किया जा रहा है बहुत ही सुंदर रामलीला का आयोजन



शिवपुरी जिले की ग्राम पंचायत अकाझिरी गांव में आदर्श बजरंग रामलीला मंडल द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है जिसमें आज के दिन परशुराम संवाद का मंचन किया गया। बाहर से पधारे हुए कलाकारों द्वारा बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया गया। रामलीला 6 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 19  अक्टूबर तक चलेगी।
जिसमें दशहरे के दिन विशाल 51 फुट का रावण का पुतला जलाया जाएगा। आपको बता दे कि यह रामलीला
यहां पर पिछले 46 साल से रामलीला का मंचन किया जा रहा है। और कलाकारों द्वारा झांकी में आये हुए जनता जनार्जन का मनोवल भी बढ़ाया जा रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.