pub-7443694812611045 ,आदर्श आचार सहिंता में ऐसी गुस्ताकी+,,,,विवादित बोल,,,,,? माँ का दूध पिया हो तो भाजपा के झंडे निकाल कर दिखाए: नेता की धमकी| - Agnichakra

,आदर्श आचार सहिंता में ऐसी गुस्ताकी+,,,,विवादित बोल,,,,,? माँ का दूध पिया हो तो भाजपा के झंडे निकाल कर दिखाए: नेता की धमकी|





इंदौर। आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर प्रशासन और भाजपा के नेताओं के बीच लगातार विवाद हो रहे हैं। भाजपा नेता खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। अधिकारी जब उन्हे रोकने जाते हैं तो उन्हे चुनाव बाद निपटाने की धमकियां दी जा रहीं हैं। इंदौर में जन आशीर्वाद यात्रा के लिए जहां तहां भाजपा के झंडे लगाए जा रहे हैं। आपत्ति पर भाजपा नेता ने अधिकारियों को धमकी दी है कि ​'जिसकी माँ का दूध पिया हो तो भाजपा के झंडे निकाल कर दिखाए।'जन आशीर्वाद यात्रा के संभागीय प्रभारी बाबू सिंह रघुवंशी ने उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान साफ कर दिया कि सीएम की जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान बीजेपी के झंडे और बैनर घरों और मकानों में लगेंगे। उन्होंने कहा कि आचार सहिंता की आड़ में नगर निगम के अधिकारी तानाशाह रवैया अपनाए हुए है वही उन्होंने चेतावनी भी दी है कि किसी ने माँ का दूध पिया हो तो भाजपा के झंडे निकाल कर दिखाए। इससे पहले तैयारियों की बैठक में यात्रा के संभाग प्रभारी बाबूसिंह रघुवंशी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया था कि हर घर पर भाजपा का झंडा होना चाहिए। अपने पैसे से झंडा लगाए। यात्रा मार्ग पर मंच लगे। यात्रा के लिए मतदाताओं को घर जाकर पीले चावल देकर आएं। जब नेहरूजी इंदौर आए थे तो व्यापारियों ने बर्तन-बालटी के स्वागत द्वार लगाए थे। ऐसा ही कुछ करें। दिखाई देना चाहिए कि जनता शिवराज सिंह के स्वागत में उमड़ पड़ी है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.