,,रिपोर्ट मोहम्मद फरहान काजी की ख़ास पेश कश,,,,,,,,,,,,,? अब तक का सर्वे अग्निचक्र मीडिया हॉउस का सबसे बड़ा सर्वे कोलारस टिकिट के लिए भाजपा के लिए हुई रायशुमारी में सामिल.... लग सकती है इनमे से किसी एक पर मोहर: वीरेंद्र रघुबंशी, कल्याण यादव गोटू जैन, मुकेश यादव, सुरेन्द्र शर्मा।। जनता ने कहा नामांकन की तारीख़ नजदीक है अब होना चाहिए टिकिट ओपन
बिशेष रिपोर्ट मोहम्मद फरहान काजी के साथ पढ़िए
अब तक का सर्वे अग्निचक्र मीडिया हॉउस का सबसे बड़ा सर्वे कोलारस टिकिट के लिए भाजपा के लिए हुई रायशुमारी में सामिल.... लग सकती है इनमे से किसी एक पर मोहर: वीरेंद्र रघुबंशी, कल्याण यादव गोटू जैन, मुकेश यादव, सुरेन्द्र शर्मा
कोलारस विधान सभा के टिकिट लिए एक दो दिन में हो सकता है।
निर्णय अब जल्द हो सकता है इन नामों पर चर्चा यह चल रही है कि सीट भी निकालना है और उम्मीदबार भी अच्छा चाहिये जो जनता के बीचों बीच जुड़ा हो ।जिसे जनता ।भारतीय जनता पार्टी का नाम के साथ साथ उम्मीदबारो ने अपनी अलग छवि छोड़ी हो जनता के प्रति उनमे अधिकतर वीरेंद्र रघुबंशी और कल्याण सिंह यादव जनता की बीचों बीच जुड़े है और यादव वोट बैंक में भी अच्छा खासा दम दे सकते है।हालांकि रघुबंशी वोट कम है परन्तु इतने नही है लेकिन और व्यक्ति वीरेंद्र से जुड़े हुए है।और विचारधारा कुछ अलग अंदाज में छोड़ी है। श्री रघुबंशी ने हालांकि लोग यह कह रहे है कि टैक्टर वाले भैया पार्टी एक्चेंज करके आये है।क्या भाजपा के लोग जिताने में दम लगायेंगे या हराने में ।अब बात करते है कल्याण गोटू मुकेश और सुरेन्द्र शर्मा इनके नाम भी कोलारस विधान सभा इलाको में जोर दे रहे है अब देखना यह होगा किसको पार्टी टिकिट देती है ।और कौन कितना जनता के प्रति व पार्टी के प्रति खरे उतरेंगे
रायशुमारी में दम निकलता नजर अ रहा है
परन्तु बिषय इस बात का बनता है अभी तक ये नाम सामने आये कोलारस विधान सभा के इलाको से
क्या इन व्यक्तियो द्वारा अभी तक किस किस पद पर रहे और किन- किन ने क्या विकास किया समय समय पर जनता की समस्या हल कि या नही ।पार्टी की निग़ाह में कहा तक लोगो के नाम रहेंगे सामने।
सूत्रो द्वारा बताया गया है इन में से किसी एक पर पार्टी अपनी सील लगा सकती है।इन नामों में से जनता को लुभाने का अच्छा कार्य करते है आज 28 अक्टूबर हो चुकि है अब कितना समय और लेती है हाई कमान भाजपा के रायसुमारी सामिल व्यक्तियो के नाम पर क्या निर्णय लेती है पार्टी। ये सभी उम्मीदबार अपनी अपनी निग़ाह गड़ाये बैठे कब नाम किलियर हो फिर अपने अपने तरीक़े से साम दण्ड़ बेध कर अपनाये और किस हद तक सीट निकालने में कामयाब होंगे।
लेकिन यह कल्याण सिंह का भी मानना है लगभग 35 हजार के समथिंग वोट बैंक यादव समाज का है और कल्याण सिंह के मुताविक उनका दावा किया जा रहा है अगर कल्याण सिंह यादव बसखेड़ा वालो को टिकिट मिलता है तो यादव समाज के वोट से भाजपा की बढ़त हो सकती है ।
इधर मुकेश यादव भी अपना दम आजमा रहे ।हालांकि मुकेश यादव ने अभी तक ऐसा कोई चुनाव नही लड़ा है जो जनता द्वारा चुने गए हो पहली बार विधान सभा चुनाव में ताल थोकने का मुड़ बना चुके है।अगर पार्टी मुकेश यादव सोशल मीडिया प्रदेश प्रभारी को टिकिट मिलता है तो क्या सीट निकाल पाएंगे।
अब बात करते है जैन बंधु कि गोटू कुछ समय पहले जिला पंचयात अध्यक्ष रहे ।उनका जिले के प्रति जो विकास पर नजर रखना थी जनता की माने तो उन्होंने विकास के प्रति जागरूक नही दिखे।
हालांकि सूत्रो के मुताविक ख़बर यह भी अ रही है वीरेंद्र रघुबंशी और कल्याण सिंह यादव का कोलारस विधान सभा में विरोध नही है परन्तु पार्टी के कुछ लोग दगा दे सकते है हलाकि रायसुमारी में बड़ी ही शुर्खिया बटौर रहे है।
--------×××××------××××××----- ××××--×
बैसे काफी समय हो गया आदर्श आचार सहिंता लगे लोग कह रहे है जल्द ही कांग्रेस और भाजपा वालो को अपने उम्मीदबार जल्द मैदान में उतारना चाहिए जिससे हम गांव -गांव की जनता इन्तेजार में बैठी है कब हमारा मन पंसद का नेता आएगा हम उसका स्वागत करे।
---×××××-----××××----××××---×× ×---×
कोलारस विधान सभा की जनता का कहना है दोनों ही पार्टी अपने उम्मीदबार घोषित करने में कतरा रही है कहि कहि दोनों पार्टी को हार का डर तो नही सता रहा है पहले से ही।कांग्रेस सोच रही है पहले भाजपा अपने उम्मीदबार की लिस्ट ओपन करे फिर वही आंकड़े से कांग्रेस अपने उम्मीदबारो को मैदान में उतारे ये तल कब दूर होगी।
-----××××----××××----××××---×× ×--××
लोगो का कहना है नामांकन की तारीख़ नजदीक अ रही है उससे पहले दोनों पार्टी को अपने उम्मीदबारो के नाम सामने करे।
कोलारस विधान सभा के लोगो का यह भी कहना है
प्रदेश 225 उम्मीदबार घोषित करो तब करो।
पहले हमारे काजे शिवपुरी जिले के 5 उम्मीदबार के नाम सामने 29 से 30 अक्टूबर तक जरूर करे बाकि हम कछु न ही जाने
-----×××××---×××××----××××--×× --××
भोपाल।प्रदेश कार्यालय पर लगातार चल रहे प्रदर्शनों के बाद भाजपा ने रणनीति में परिवर्तन किया है। अब पार्टी ज्यादा से ज्यादा नाम में से वीरेंद्र कल्याण मुकेश सुरेन्द्र गोटू चेहरों को मौका देने के मूड में है।

कोई टिप्पणी नहीं