pub-7443694812611045 ,,मांग,,,,? अमित शाह की आमसभा स्थल पोलो ग्राउण्ड पर कांग्रेस की आपत्ति, कहा-अनुमति की जाए निरस्त। - Agnichakra

,,मांग,,,,? अमित शाह की आमसभा स्थल पोलो ग्राउण्ड पर कांग्रेस की आपत्ति, कहा-अनुमति की जाए निरस्त।




शिवपुरी। कांग्रेस ने पोलो ग्राउंड में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की आमसभा को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है। मामले में मुख्य निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर से शिकायत की है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव का कहना है कि विधानसभा चुनाव की आचार संहिता प्रभाव शील हो गई है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की आमसभा शिवपुरी के पोलोग्राउंड में रखी है। पोलो ग्राउंड शिवपुरी कलेक्टोरेट के सामने एवं जिला अस्पताल से लगा है, सभा में बड़े बड़े स्पीकर इस्तेमाल में लाए जाएंगे। जिनकी तेज आवाज से जिला अस्पताल में भर्ती गंभीर मरीज आहत हो सकते हैं। कलेक्टोरेट में भी सरकारी कार्य में बाधा निश्चित रूप सेउत्पन्न होगी। इन्हीं कारणों से इस ग्राउंड में सभा करने की अनुमति नहीं दी जाती है। ऐसी स्थिति में 9 अक्टूबर को अमित शाह की आमसभा का आयोजन स्थल शिवपुरी के पोलो ग्राउंड में रखना किसी भी अप्रिय घटना की आशंका है। अनुमति निरस्त की जाए।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.