pub-7443694812611045 बड़ी ख़बर,,,,,रन्नौद से कुछ दूर मुहासा,,का मामला,,,? नाबालिक प्रेमिका को ले भगा अज्ञात आरोपी, अपहरण का मामला दर्ज। - Agnichakra

बड़ी ख़बर,,,,,रन्नौद से कुछ दूर मुहासा,,का मामला,,,? नाबालिक प्रेमिका को ले भगा अज्ञात आरोपी, अपहरण का मामला दर्ज।





शिवपुरी।मायापुर के ग्राम मुहासा में कल दोपहर एक 17 वर्षीय बालिका को कोई अज्ञात आरोपी बहला फुसला कर अपने साथ भगा ले गया। देर शाम तक जब बालिका घर नही लौटी तो परिजनों को उसकी चिंता हुई और उसकी तलाश की तो उसका कोई सुराग नहीं लगा। जिस पर परेशान होकर परिजन थाने पहुंंचे और बालिका के गुम होने की जानकारी पुलिस को दी। जहां पुलिस ने बालिका के नाबालिग होने के कारण सुप्रीम कोर्ट की गाईड लाईन के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 363 के तहत प्रकरण कायम कर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.