,,चुनाव बहिष्कार,,,,,,,नीम तलैया मोहल्ला, जहां आजादी के बाद से आधा सैंकड़ा घरों में नहीं हुए बिजली के दर्शन, करेंगे मतदान का बहिष्कर
शिवपुरी। सरकार के दावों की पोल रहा है खनियांधाना के वार्ड क्रमांक 8 में स्थित नीम तलैया मोहल्ला, जहां आजादी के बाद से अभी तक आधा सैंकड़ों घरों में बिजली तक नहीं पहुंच सकी है। खास बात यह है कि यह क्षेत्र कोई ग्रामीण अंचल का नहीं, बल्कि तहसील मुख्यालय परस्थित है।जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड क्रमांक 8 में बीते कई सालों से अंधकार छाया है, लगातार मांग के बाद भी लोगों के घरों तक बिजली नहीं पहुंची है। अधिकारी बात को सुनकर अन सुना कर देते हैं, जिसके नतीजे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। बच्चे पढ नहीं पाते रोजमर्रा के काम पर भी असर पडता है। बारिश के दिनों में खासी परेशानी हुई। नतीजे में बुधवार को वार्ड के लोगों का गुस्सा फूट पडा और उन्होंने वार्ड के पार्षद प्रदीप जैन की मौजूदगी में पहले सरकार और अधिकारियों को जमकर कोसा बाद में कहा कि वे आने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान का बहिष्कार करेंगें। वार्ड के लोगों का कहना है कि हमने कई बार विद्युत विभाग जाकर मौखिक एवं लिखित रूप से शिकायतें दर्ज कराई हैं लेकिन आज तक हमारे लिए बिजली कनेक्शननहीं किए गए है। एक और जहां प्रदेश सरकार बिल माफी की योजना चला रही है वहीं दूसरी और हम अभी तक विद्युत से ही वंचित हैं। वार्ड वासियों का कहना है हमें जब तक विद्युत नहीं मिलेगी हम मतदान का बहिष्कार करेंगे। शपथ लेने वालों में आसाराम, रामपाल, राम सिंह, बुंदेल सिंह, राज कुमार, संतोष रजक, भगवानदास, राम कुमार जाटव आदि शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं