pub-7443694812611045 ,,,,,,गम्बीर समस्या,,,? पैथालॉजियों पर लगीं लंबी कतारे जैसे मिल रहा कोई प्रसाद । - Agnichakra

,,,,,,गम्बीर समस्या,,,? पैथालॉजियों पर लगीं लंबी कतारे जैसे मिल रहा कोई प्रसाद ।





शिवपुरी - बढ़ते डेंगू के प्रकोप के कारण शहर की विभिन्न पैथोलॉजियों पर जांच के लिए मरीजों के कंट्रोल की दुकान की तरह लम्बी-लम्बी लाइनेें लगी हैं। एक-एक दिन में पांच सैकड़ा से अधिक मरीजों की जांचें पैथोलॉजियों पर हो रही हैं। आरोप है कि जिला अस्पताल में तो बिना सिफारिश के डॉक्टर डेंगू की जांच तक नहीं कर रहे हैं। ऐसे में मरीज किस भरोसे जिला चिकित्सालय पहुंचे। जबकि कलेक्टर ने जनसामान्य से अपील की है कि बुखार आने पर घबराए नहीं, बल्कि जिला चिकित्सालय आकर अपना उपचार कराएं जहां डेंगू का उपचार एवं जांच की समस्त सुविधाएं उपलब्ध हैं। बुखार के मरीज प्रायवेट क्लीनिकों पर इलाज कराने के स्थान पर जिला चिकित्सालय में नि:शुल्क जांच एवं उपचार की सुविधा का लाभ उठाए

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.