,,,,,,परेशानिया,,?,,विवाहित युवती के प्रेम प्रसंग में फंसकर किशोर ने जहर खाकर की दी जान
पंचायत में एक लाख जुर्माना मांगा तो घबराकर किशोर ने उठाया कदम गलत।
शिवपुरी। दिनारा थाना क्षेत्र के ठांढ गांव के मजरा कुडैन में नीरज पुत्र विजय सिंह लोधी निवासी ठांढ मजरा कुडैन की शुक्रवार की रात जहरीला पदार्थ खा लेने से घर पर ही मौत हो गई। अगले दिन दिनारा थाना पुलिस को मामले कीसूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पीएम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मामले में मृतक के पिता विजय सिंह लोधी ने बताया कि उसके नाबालिग बेटे को गांव की रहने वाली विवाहित 20 साल की युवती ने प्रेस प्रसंग में फंसा लिया। जबकि उससे पहले ही दूसरेगांव में शादी हो चुकी थी। लड़की 7 फीट की बाउंड्रीवाल फांदकर उनके घर में घुस आती थी। इस बात का मृतक के पिता ने विरोध किया तो लड़की ने नीरज के साथ रहने की जिद पकड़ ली।पिता विजय सिंह के मुताबिक गुरुवार और शुक्रवार को गांव में पंचायत बुलाई गई। लड़की खुलेआम नीरज के साथ ही रहने की जिद कर रही थी। जिस पर लड़की केमाता-पिता और उसके ससुराल वालों ने एक लाख रुपए अर्थदंड के रूप में मांगे। लेकिन पंचोंने इसे लेकर कोई मत नहीं दिया। विजय सिंह का कहना है कि उसने पंचायत में पंचों के सामने स्पष्ट कह दिया था कि मेरे पास पौने पांच बीघा जमीन है। यदि लड़की नीरज के साथ रहना चाहती है तो जमीन में से हिस्सा नहीं दूंगा। इस पर लड़की के रिश्तेदार व परिजनों ने बंदूक से गोली मार देने की धमकी भी दी।पंचायत में युवती के पिता व रिश्तेदार ने एक लाख रुपए अर्थदंड रूप मांगे। हालांकि पंचों ने इस तरह का फैसला नहीं दिया। लेकिन एक लाख रुपए अर्थदंड में मांगने से घबराए युवक ने जहर खाकर जान दे दी है।पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं