pub-7443694812611045 पहले उदासीनता 😇/ फिर खुशिया,,,,,,,? प्रशासन चेता- ससुराल में बना शौचालय तो वापस लौटी बहु नैंसी, देखें - Agnichakra

पहले उदासीनता 😇/ फिर खुशिया,,,,,,,? प्रशासन चेता- ससुराल में बना शौचालय तो वापस लौटी बहु नैंसी, देखें






शिवपुरी। शहर के फतेहपुर निवासी नैंसी की लुधावली में रहने वाले जितेंद्र शाक्य से 29 अप्रैल 2018 को शादी हुई थी। पहली बार दुल्हन बनकर नैंसी पति के साथ ससुराल पहुंची तो घर में शौचालय नहीं होने पर उसे खुले में जाना पड़ा। विदा व कलश भरने के लिए ससुराल गई। इसके बाद मायके लौट आई और फिर पति के घर नहीं गई। मायके से पत्नी घर नहीं आई तो जितेंद्र ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करा दी। इसके बाद मामला परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा। यहां रविवार को पहले दिन दोनों पक्षों को बुलाया गया जहां नैंसी ने खुलकर कहा कि पति के घर में शौचालय नहीं है। उसे खुले में जाना पड़ता है। घर में शौचालय बन जाएगा, तभी ससुराल जाऊंगी। शौचालय नहीं होने की वजह से परिवार परामर्श केंद्र में फिलहाल मामले का निराकरण नहीं हो सका है। इसके मामला समाचार पत्रों के माध्यम से उजागर होने पर प्रशासन तक पहुंचा। प्रशासन हरकत में आया और आनन-फानन में नगरपालिका को शौचालय बनवाने के आदेश दिये थे। विगत 10 दिन पहले नगरपालिका द्वारा जितेन्द्र के घर पर शौचालय बनवाकर तैयार कर दिया और पांच दिन पहले उसकी पत्नी नैंसी हंसी खुशी घर वापसआ गई।यहां बता दें कि जितेन्द्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें जितेन्द्र शाक्य कहता है कि मैं जितेन्द्र शाक्य हूं और मेरा शौचालय प्रशासन ने 10 दिनपहले बनवा दिया है और मेरा शौचालय बनने के बाद कुछ लोग मुझे भीख देना चाहते हैं, लेकिन मैं भिखारी नहीं हूं मुझे किसी की भीख की जरूरत नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.