pub-7443694812611045 ,,,,कड़ी हिदायत,,,,? डेंगू का लार्वा पाये जाने पर अर्धदण्ड की कार्यवाही करें ।कलेक्टर ने दिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश। - Agnichakra

,,,,कड़ी हिदायत,,,,? डेंगू का लार्वा पाये जाने पर अर्धदण्ड की कार्यवाही करें ।कलेक्टर ने दिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश।




शिवपुरी,  जिले में मलेरिया एवं डेंगू के प्रति जन सामान्य को विभिन्न माध्यमों से जागरूक करें तथा ऐसे परिवार एवं संस्थान जिनके यहां पानी के कंटेनरों में जाँच के दौरान डेंगू का लार्वा पाये जाने पर नगर पालिका के अधिकारी अर्थदण्ड की कार्यवाही करें। 
कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने उक्ताशय के निर्देश जिला चिकित्सालय में बुखार के मरीजों के मद्देनजर रखते हुए आज जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य एवं नगर पालिका परिषद शिवपुरी के अधिकारियों को दिए। 
कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने जनसामान्य से अपील की है कि बुखार होने पर घबराए नहीं, बल्कि जिला चिकित्सालय शिवपुरी में आकर अपना उपचार कराए। जहां डेंगू का उपचार एवं जांच की समस्त सुविधाए उपलब्ध है। बुखार के मरीज प्रायवेट क्लीनिकों पर उपचार कराने की अपेक्षा जिला चिकित्सालय में निःशुल्क जांच एवं उपचार की सुविधा का लाभ उठाए और अन्य मरीजों को भी चिकित्सालय में उपचार कराने की सलाह दें। उन्होंने कहा कि लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करने एवं इसके बचाव हेतु बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी देने हेतु जन-जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये जाए, इसके लिये समाज के विभिन्न वर्गों के कार्यशालायें एवं अन्य कार्यक्रम के माध्यम से जानकारी दें।
श्रीमती गुप्ता ने नगर पालिका एवं मलेरिया कार्यालय के अधिकारियों को निर्देश दिए कि डेंगू के लार्वा विनिष्टीकरण के कार्य में लोगों का सहयोग लें और उन्हें समझाईस दें कि घरों के कंटेनरों, पानी की टंकियों में लंबे समय तक पानी का संग्रहण न करें, जिससे डेंगू का लार्वा उत्पन्न न हो सके। उन्होंने सभी शासकीय, अशासकीय विद्यालयों एवं कार्यालयों में पानी के संग्रहण हेतु उपयोग में लाये जाने वाले कंटेनरों की शत-प्रतिशत जांच करें और लार्वा पाये जाने पर विनिष्टीकरण के साथ अर्थदण्ड की कार्यवाही भी करें। उन्होंने नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए कि मच्छरों को नष्ट करने हेतु मशीन का उपयोग करें। 
 बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. ए.एल. शर्मा एवं जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डाॅ. गोविन्द सिंह ने बताया कि जिला चिकित्सालय एवं जया रोग चिकित्सालय ग्वालियर में डेंगू की जांच हेतु एलाईजा टेस्ट की सुविधा उपलब्ध है। 
डाॅ.गोविंद सिंह ने बताया कि शिवपुरी जिला चिकित्सालय सेटेनल केन्द्र है। इस सीजन में अब तक 464 जांचे एलाइजा टेस्ट डेंगू की संभावित रोगियों की गई है। जिनका उपचार जिला चिकित्सालय शिवपुरी में हुआ है। जिसमें से कुल 169 केस डेंगू पोजीटिव पाए गए है। जिसमें से 128 बच्चे एवं 41 व्यस्क है, जिसमें 28 प्रकरण जटिलता के होने के कारण उन्हें उच्च उपचार हेतु ग्वालियर मेडीकल काॅलेज रैफर किया गया है। जबकि वर्तमान में 6 डेंगू प्रकरण उपचारत है। चिकित्सालय में विगत तीन माह से वायरल फीवर के कारण 18705 बुखार के मरीजों का उपचार किया गया है।
डेंगू उपचार हेतु जिला चिकित्सालय शिवपुरी में पृथक से डेंगू उपचार वार्ड भी बना हुआ है। जहां रोगियों का संपूर्ण क्षमता से उपचार किया जाता है। 
जिला चिकित्सालय में 464 लोगों का एलाईजा टेस्ट किया जा चुका है। जिला चिकित्सालय में एक भी मरीज की डेंगू से मृत्यु नहीं हुई है। उन्होंने कुमारी अनुष्का कटारे की मृत्यु के संबंध में बताया कि कुमारी अनुष्का का जिला चिकित्सालय में उपचार नहीं किया गया था, जबकि उसका उपचार शिवपुरी एवं ग्वालियर में निजी चिकित्सालयों में किया गया था। 
बैठक में डिप्टी कलेक्टर एवं जिला शिक्षाधिकारी श्री आर.बी.सिंडोस्कर, जिला मलेरिया अधिकारी लाल जी शाक्य, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिल्पी राय, डाॅ. साकेत सक्सेना सहित अधिकारीगण उपस्थित थे। 
डेंगू का लार्वा पाए जाने पर 500 रूपए का होगा अर्थदण्ड
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सी.पी.राय ने बताया कि लोगों को अंतिम चेतावनी दी गई है कि डेंगू का पुनः लार्वा पाए जाने पर 500 रूपए के अर्थदण्ड की कार्यवाही की जाएगी। जिसमें प्राचार्य सेन्ट चाल्र्स स्कूल पोहरी रोड शिवपुरी, इण्डियन पब्लिक हाई स्कूल झीगुरा शिवपुरी, एकता हाई स्कूल कमलागंज शिवपुरी, शुभम कान्वेन्ट स्कूल लुधावली, सरस्वती विधापीठ फतेहपुर, रन्गण रेन्बो स्कूल छत्री रोड शिवपुरी, श्री नरेन्द्र कुमार आवस्थी राजेश्वरी रोड, श्री देशराज लोधी इन्द्रा काॅलोनी शिवपुरी, श्री कोमलिया कुशवाह इन्द्रा काॅलोनी, श्री सलीम खांन न्यू ब्लाॅक, श्री वहीद खांन न्यू ब्लाॅक, श्रीमती रक्ती जाटव न्यू ब्लाॅक, श्री मेहमूद खांन न्यू ब्लाॅक शिवपुरी को चेतावनी दी है कि तत्काल ऐसे स्थान जहां डेगू के लार्वा पाए गए है उन्हें स्वच्छ रखें। पुनः लार्वा पाए जाने पर 500 रूपए का अर्थदण्ड किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.