दल बदली ,,,,? कांग्रेस में भाजपा के मनोज सोनी सहित सैकडों लोग हुये शामिल, विधायक केपी सिह कक्काजू के समक्ष ली शपथ।
खनियांधाना।। खनियांधाना भाजपा नेता मनोज सोनी ने पिछोर के करार खेडा विधायक केपी सिंह कक्काजू के निवास ग्राम पहुंच कर सैकडों लोगों के साथ कांग्रेस पार्टी की शपथ ली और आने वाले विधानसभा चुनाव मे कक्काजू को भारी मतों से बिजयी बनाने का आह्वान भी किया खनियॉधाना मे बालाजी गाडर्न मे क्षेत्र के कांग्रेस विधायक केपी सिंह कक्काजू एवं शैलेन्द्र सिंह जूदेव अध्यक्ष नगर परिषद ,सलीम खान अध्यक्ष ब्लॉक कॉग्रेस ,दिनेश कुमार झा प्रवक्ता ब्लॉक कंग्रेस, सत्येन्द्र सिंह एन एस यू आई ,आदि उपस्थित नेता गणों के समक्ष मनोज सोनी और उनके सेैकडों साथियों ने शपथ ली ,खनियाधाना में वार्ड क्रमांक 15 से इसी पंचवर्षीय में नगर पंचायत के पार्षद का चुनाव में चुनाव में भा जा पा से चुनाव लडा था भाजपा ने इनकी पत्नी सीमा सोनी को टिकिट दिया था और इनके विरोध मे कांग्रेस से रामरती पाण्डेय को मिला था जिसमे जनता ने कांग्रेस की प्रत़्याशी को विजयी बनाया था मनोज सोनी से भाजपा पार्टी छोड़ने का कारण पूछा तो उन्होने बताया कि इस पार्टी में मेरा प्रयोग किया गया था और कुछ नहीं इसलिए भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो रहाहूं

कोई टिप्पणी नहीं