pub-7443694812611045 ,,,,अनिमिताये,,,,? कार्यालयीन नस्तियां गायब होने पर तत्कालीन बैराड़ सीएमओ मधुसूदन को - Agnichakra

,,,,अनिमिताये,,,,? कार्यालयीन नस्तियां गायब होने पर तत्कालीन बैराड़ सीएमओ मधुसूदन को



शिवपुरी। नगर परिषद बैराड़ के तत्कालीन सीएमओ मधुसूदन श्रीवास्तव को कार्यालयीन आवश्यक नस्तियां उपलब्ध कराने के लिए बैराड़ नगर परिषद अध्यक्ष ने नोटिस देकर नस्तियां उपलब्ध कराने की बात कही है।नोटिस में उल्लेख किया गया है कि कार्यालय के प्रभारी लेखापाल प्रखर सिंघल द्वारा बताया कि आपके स्थानांतरण के बाद आपके द्वारा कार्यालय की विभिन्ननस्तियां आज दिनांक तक कार्यालय में उपलब्ध नहीं कराई गई हैं।

 यह नस्तियां गायब हैं कार्यालय से नोटिस के अनुसार जो नस्तियां गायब हैं उनमें

1-पेयजल परिवहन नस्ती वर्ष 2018-19
2 कचरा वाहन क्रय नस्ती वर्ष 2018-19
3 पेयजल कालीन कर्मचारियों के वेतन भुगतान एवं कलेक्टर दर संबंधी  नस्ती
4 सीए ऑडिट एवं डीउी साइन मस्ती
5 नलकूपों से मोटर एवं निकालने व डालने की निविदा नस्ती एवं एफडीआर
6 श्री केदारीलाल शाक्य पंचायत कालीन कर्मचारी नियुक्ति संबंधी नस्ती
7 श्री सोनू श्रमिक कर्मचारी नियुक्ति संबंधी नस्ती8 श्री धर्मेन्द्र शर्मा पंचायत कालीन कर्मचारी नियुक्ति संबंधी नस्ती
9 श्री मस्तराम रावत पंचायत कालीन नियुक्ति संबंधी नस्ती
10 श्री फूलसिंह बरैया श्रमिक कर्मचारीनियुक्ति संबंधी नस्ती
11 सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति संबंधी नस्ती

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.