pub-7443694812611045 BREKING NEWS. अग्निचक्र की खबर का हुआ असर आचार सहिंता उलन्घन के मामले ? कांग्रेस नेता राकेश गुप्ता के खिलाफ हुई एफ़ आई आर दर्ज। - Agnichakra

BREKING NEWS. अग्निचक्र की खबर का हुआ असर आचार सहिंता उलन्घन के मामले ? कांग्रेस नेता राकेश गुप्ता के खिलाफ हुई एफ़ आई आर दर्ज।





शिवपुरी। निर्वाचन आयोग द्वारा ग्राम दर्रोंनी में एक विद्युत पोल पर कांग्रेस नेता राकेश गुप्ता का होर्डिंग टगा होने की शिकायत बीते रोज अभिभाषक गजेन्द्र यादव ने निर्वाचन आयोग को की थी जिस पर से आज विद्युत मंडल के मो. शब्बीर कुर्रेशी सहायक प्रबंधक बड़ौदी उप केन्द्र द्वारा सिरसौद थाने में आचार संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज कराया हैं। यहां बताना होगा कि ग्राम दर्रोनी में शासकीय विद्युत पोल पर कांग्रेसी नेता द्वारा बैनर पोस्टर टांगकर कर आचार संहिता का खुला उल्लंघन किया गया हैं। जिसमें मय फोटो शिकायत दर्ज कराई हैं। साथ ही बैनर में जिन लोगों को नाम सहित फोटो लगे जिसमें कांग्रेस नेता राकेश गुप्ता का भी फोटो हैं। साथ ही स्लोगन भी लिखा हैं अच्छे दिन आ गए 15 लाख कहां गए? यह खुले रूप से आचार संहिता का उल्लंघन था इसलिए पुलिस ने धारा 188 संपत्ति विरूपण का मामला दर्ज किया गया हैं। यहां बता दें कि राकेश गुप्ता शिवपुरी विधानसभा से टिकिट के दावेदारों की कतार में हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.