pub-7443694812611045 ,,चुनावी मेढ़क# बड़े ख़ुशी के साथ फार्म फिर जरा से लोभ में फार्म होंगे बापस,,,,,/?आज 18 उम्मीदवारों ने दाखिल किए अपने पर्चे, कल अंतिम दिन।करैरा से भाजपा उम्मीदबार राजकुमार खटीक का कुछ जगह से विरोध अ रहा है कहि ऐसा तो नही भाजपा के ही लोगो ने जमानत ही जप्त कराने का मन बना लिया हो।देखना यह कि आगे क्या होता है - Agnichakra

,,चुनावी मेढ़क# बड़े ख़ुशी के साथ फार्म फिर जरा से लोभ में फार्म होंगे बापस,,,,,/?आज 18 उम्मीदवारों ने दाखिल किए अपने पर्चे, कल अंतिम दिन।करैरा से भाजपा उम्मीदबार राजकुमार खटीक का कुछ जगह से विरोध अ रहा है कहि ऐसा तो नही भाजपा के ही लोगो ने जमानत ही जप्त कराने का मन बना लिया हो।देखना यह कि आगे क्या होता है


करैरा से भाजपा उम्मीदबार राजकुमार खटीक का कुछ जगह से विरोध अ रहा है कहि ऐसा तो नही भाजपा के ही लोगो ने जमानत ही जप्त कराने का मन बना लिया हो।देखना यह कि आगे क्या होता है



शिवपुरी। विधानसभा आम निर्वाचन 2018 हेतु जिले में नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के पांचवें दिन कुल 18 उम्मीदवारों द्वारा संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफिसरों के समक्ष जिला मुख्यालय शिवपुरी में अपने-अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए।जिसमें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 23 करैरा(अजा) के लिए राजकुमार खटीक (भाजपा), रमेश खटीक (सपाक्स), जसमंत(कांग्रेस), विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 24 पोहरी में चंद्र प्रकाश (निर्दलीय), नरेन्द्र व्यास(आम आदमी पार्टी), विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 25 शिवपुरी में प्रेम नारायण कुशवाह(निर्दलीय), बृजेश सिंह(सपाक्स), मो.इशरार (बसपा), विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 26 पिछोर में कृष्णपालसिंह (निर्दलीय), सुनील शर्मा(निर्दलीय), द्वारिका प्रसाद(निर्दलीय), संजय शर्मा(निर्दलीय), महाराज कुंवर(निर्दलीय), केशव सिंह (निर्दलीय) और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 27 कोलारस में वीरेन्द्र रघुवंशी(भाजपा), अशोक (बसपा), विनोद कुमार(सपाक्स), भैयालाल परिहार(आम आदमी पार्टी) ने अपना नाम निर्देशन पत्र संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष प्रस्तुत किया। जिले में अभी तक कुल 37 उम्मीदवारों द्वारा अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा चुके है। नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति की अंतिम तिथि 09 नवम्बर 2018 है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.