,,क्रेशर वालो की हुई टाई +टाई फ़िश## अब तो जगत मामा के कार्यक्रम में क्रेशर वालो का उम्मीदबार देख,,,,जनता आने असमर्थ# बैठक सूनी? करैरा में- सीएम की सभा में बिछाई सिर्फ 200 कुर्सियां, क्रेशर वाले राजकुमार नहीं जुटा पाए भीड़।जब मामा के सामने नही आये तो भाजपा के खाते में कहा से..............?
,,क्रेशर वालो की हुई टाई +टाई फ़िश## अब तो जगत मामा के कार्यक्रम में क्रेशर वालो का उम्मीदबार देख,,,,जनता आने असमर्थ# बैठक सूनी? करैरा में- सीएम की सभा में बिछाई सिर्फ 200 कुर्सियां, क्रेशर वाले राजकुमार नहीं जुटा पाए भीड़।जब मामा के सामने नही आये तो भाजपा के खाते में कहा से........
मुख्यमंत्री के आने से पूर्व पांडाल में बिछी कुर्सियां पाण्डाल की क्षमता को बयां करती हुईं।
शिवपुरी। शिवपुरी में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आमसभा लेने आए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह अपने निर्धारित समय से काफी देरी आए। करैरा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी राजकुमार खटीक के समर्थन में मुख्यमंत्री चौहान को तय कार्यक्रम के अनुसार 11.30 बजे आमसभा को संबोधित करना था, लेकिन वह तकरीबन तीन घंटे देरी से आमसभा में शरीक हुए। खासबात यह रही कि भाजपा प्रत्याशी राजकुमार खटीक द्वारा मुख्यमंत्री के लिए बनाए पांडाल में दो सैंकड़ा के करीब ही कुर्सियां बिछवाई गईं जबकि कार्यक्रम में जो भीड़ जुटाई गई थी उसका आंकड़ा सैंकड़ों में ही सिमट कर रह गया, वह हजार का आंकड़ा भी नहीं छू सका। कुल मिलाकर करैरा में मुख्यमंत्री की सभा को यदि असफल कहें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी, क्योंकि अमूमन मुख्यमंत्री की सभा में हजारों की संख्या में भीड़ होना सामान्य सी बात होती है, लेकिन यहां तो भीड़ सैंकड़ों ही सिमटकर रह गई। मुख्यमंत्री द्वारा इससे पूर्व पोहरी विधानसभा प्रत्याशी विधायक प्रहलाद भारती के समर्थन में आमसभा को बैराड़ में संबोधित किया, वहां पर सीएम को सुनने के लिए हजारों की संख्या में आमजन एकत्रित हुए, यहां पाण्डाल भी बड़ा बनाया गया था जिसमें हजारों कुर्सियां बिछी हुई थीं। करैरा में जिस तरीके से लोगों ने शिवराज को सुनने के लिए रुचि नहीं दिखाई या फिर यूं कहें कि भाजपा प्रत्याशी लोगों को आकर्षित नहीं कर पाए, इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि क्षेत्र में जनता भाजपा के प्रति कम ही दिलचस्पी दिखा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं