,,बदरवास रेंज से रिटायर हुए रन्नौद में छोटे भाई पुरुषोत्तम ने किया भव्य आयोजन,,,,✒अपनी 62 साल की नोकरी करने के बाद सेवानिवृत हुए वन परिक्षेत्र बदरवास से हेड मुन्सी ब्रजेश कुमार भार्गव पहले दिन ही हुआ विदाई का भव्य आयोजन ।
अपनी 62 साल की नोकरी करने के बाद सेवानिवृत हुए वन परिक्षेत्र बदरवास से हेड मुन्सी ब्रजेश कुमार भार्गव पहले दिन ही हुआ विदाई का भव्य आयोजन ।
रन्नौद शिवपुरी।
कोलारस अनुविभाग के कस्बा रन्नौद में बदरवास से
वन विभाग से सेवानिवृत हुए वरिष्ठ हेड मुन्सी को शुक्रवार को विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी। वन विभाग के बदरवास में बाबू के पोस्ट से आज रिटायर हुए ब्रजेश कुमार भार्गव पिता श्री कृष्ण भार्गव का रन्नौद फारेस्ट चौकी पर छोटे भाई पुरुषोत्तम वन कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष ने आज ही वन सेवा से रिटायर हुए है और आज के ही दिन श्री पुरुषोत्तम जी ने विदाई पार्टी का कार्यक्रम रखा उक्त समारोह में कई बड़े अधिकारी ने इस कार्यक्रम में शिरकत की
इसमें शिवपुरी एसडीओ एम के सिंह करैरा एसडीओ मुकेश पटेल पिछोर रेंजर अनुराग तिवारी कोलारस रेंजर शेलेन्द्र तौमर बदरवास रेंजर महेश शर्मा पिछोर डिप्टी रेंजर रवि पटरियां एवं वन विभाग के कई लोगो ने उक्त कार्यक्रम में भार्गव परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे है।।
श्री ब्रजेश भार्गव ने अपनी उल्लेखनीय सेवाओं को विस्तार से बताया। सेवानिवृत हुए के श्री भार्गव ने कहा कि विभाग एवं मेरे छोटे भाई ने आज जो सम्मान दिया है वे उसके लिए सदैव आभारी रहेंगे। इस दौरान उन्होंने अपनी सेवा के दौरान सामने आए कई संस्मरण भी रखे। सेवानिवृत हुए भार्गव जी का सबसे लम्बा समय रहा 12 साल का बदरवास में हेड मुन्सी के रूप में अपनी सेवा दी श्री भार्गव ने कहा कि बैसे सेवा 60 साल की होती है शासन के आदेश अनुसार आज में 62 साल की पूरी अच्छी तरह से सेवा प्रदान कर फारेस्ट विभाग से में रिटायर हुआ हु।।
सभी आये हुए भार्गव जी के मित्र मण्डल ने उन्हें इस बात की शुभकामना दी कि अब आप वन परिवार से अपने परिवार में जा रहे हैं। इस दौरान वन अधिकारी ने भव्य स्वागत कर लम्बी उम्र की शुभकामनाये दी।






कोई टिप्पणी नहीं