pub-7443694812611045 शिवपुरी.69% करैरा72% पोहरी75% पिछोर69% कोलारस72%,,,,,,,,,,✒?शिवपुरी जिले के पांच सीट पर रहा मतदान - Agnichakra

शिवपुरी.69% करैरा72% पोहरी75% पिछोर69% कोलारस72%,,,,,,,,,,✒?शिवपुरी जिले के पांच सीट पर रहा मतदान


शिवपुरी: विधानसभा आम निर्वाचन 2018 के तहत जिले की सभी पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में आज मतदान शांति एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हुआ। जिले के मतदाताओं ने मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान केन्द्रों पर शुरू में मतदाताओं की संख्या कम देखी गई। लेकिन जैसे-जैसे सूरज की किरणें बढ़ती गई वैसे-वैसे मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतारें भी लम्बी होती गई। शांम पांच बजे तक मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतारे लगी रही।
शाम 05 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की पांच सीट का रहा मतदान

 शिवपुरी.69% करैरा72% पोहरी75% पिछोर69% कोलारस72



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.