,,राहुल गांधी की हरी झंडी के बाद भी टिकिट कैंसिल लोग सस्पेंस में ग्वालियर कार्यक्रम में गांधी के आगे दिखाई थी दम,,सदमें में साहब सिंह ने पार्टी को छोड़ बहुजन का थामा दामन,,,?साहब सिंह ने कांग्रेस छोड़ बीएसपी का दामन थामा 9 को भरेंगे फार्म बड़े जोश के साथ हुंकार हाथी चिन पर
,,राहुल गांधी की हरी झंडी के बाद भी टिकिट कैंसिल लोग सस्पेंस में ग्वालियर कार्यक्रम में गांधी के आगे दिखाई थी दम,,सदमें में साहब सिंह ने पार्टी को छोड़ बहुजन का थामा दामन,,,?साहब सिंह ने कांग्रेस छोड़ बीएसपी का दामन थामा 9 को भरेंगे फार्म बड़े जोश के साथ हुंकार हाथी चिन के साथ
ग्वालियर: कांग्रेस नेता साहब सिंह गुर्जर ने पार्टी छोड़ बीएसपी का दामन थाम लिया है और बो ग्वालियर ग्रामीण से चुनाव लड़ेंगे ।
आपको बता दे कि कांग्रेस नेता रहे साहब सिंह ने एक व्यक्तिव की साप सुतरी छवि छोड़ी है ।जनता में बीच।हम आपको यह भी ज्ञात करा दे कि कुछ समय पूर्व ग्वालियर में आये एक सभा को सम्भोधित करने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बातो ही बातो में साहब सिंह की तारीफ के पुल बांधे थे।और कार्यक्रम को लेकर श्री साहब सिंह गुर्जर का काफी मुख्य योगदान रहा था।लोग जिस जगह देख रहे थे।वहाँ केवल एक ही राहुल जी के स्वागत के लिए होर्डिंग थे तो बस साहब सिंह और श्री सिंह एक अच्छे कांग्रेस के कार्यकर्ता भी थे।जैसे ही सिंह को सन्देश मिला तो उन्हें एक पल अजव सा फील हुआ।फिर तत्काल फैसला लिया और बहुजन पार्टी का दमन थामा और 9 को नामांकन भी दाखिल करेंगे।
लोगो का मानना है कांग्रेस को ग्वालियर शहर से बड़ा दी झटका हुआ है।इसका बड़ा ही कांग्रेस पार्टी को नुकसान भी मिल सकता है काफी हद तक जैसे ही साहब सिंह के शुभ चिंतक को पता चला लोग कांग्रेस पर सबाल खड़े कर रहे है आखिर ये कैसे और किसने फैसला लिया है।
लोगो ने कहा है हम साहब सिंह को अब अपने पर्शनल तरीके से जीत दर्ज कराएँगे।

कोई टिप्पणी नहीं