,,,BIG NEWS,,,,? पुलिस ,आबकारी और एफ एस टी की संयुक्त कार्यवाई में 54 लीटर शराब के साथ एक आरोपी पकड़ा ।
टीकमगढ़ से जमील खान की रिपोर्ट
टीकमगढ/निवाड़ी मध्य प्रदेश विधानसभा 2018 के चुनाव के चलते जिला निवाड़ी कलेक्टर अक्षय सिंह, पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव के निर्देश पर और जिला आबकारी अधिकारी संजय गुप्ता के सहयोग से पुलिस, आबकारी और राजस्व विभागों की संयुक्त टीम बनाई गई । जिसमें दिन में नराई नाका चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग की गई । और शाम को जिजोरा और प्रतापपुरा गांवों में योजना बना कर दबिश दी गयी । इसमे टीम बनाई गई जिनका नेतृत्व क्रमशः थाना प्रभारी ओरछा मृगेंद्र त्रिपाठी, आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय, तहसीलदार ओरछा संजय गर्ग ने किया । तीनों टीम द्वारा ग्राम प्रतापपुरा में अलग-अलग दिशा से आरोपी के अड्डे के घेराव किया गया । तलाशी के दौरान नकुल अहिरवार तनय श्यामलाल अहिरवार , उम्र 20 वर्ष , निवासी गोरामछिया जिला झांसी उ0प्र0 के पास से 54 लीटर महुए की कच्ची शराब बरामद की । जिससे पूछे जाने पर उसके पास कोई लायसेंस या परमिट नही पाया गया । आरोपी को आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के अपराध के अंतर्गत गिरफ्तार किया । कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी ओरछा मृगेंद्र त्रिपाठी, आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय , तहसीलदार ओरछा एवम एफ एस टी प्रभारी संजय गर्ग , उप निरीक्षक रवि तोमर , नराई नाका चौकी प्रभारी वी शुक्ला के साथ ही मुख्य आरक्षक स्वामी प्रसाद, आरक्षक दुर्गा प्रसाद, जगदीश, राघवेंद्र, ब्रजेश, नवआरक्षक राघवेंद्र, अभिषेक, विक्रम, राजकुमार आदि शामिल रहे । निवाड़ी कलेक्टर के निर्देश अनुसार आगे भी इसी तरह संयुक्त रूप से कार्यवाईयाँ जारी रहेगी ।

कोई टिप्पणी नहीं