pub-7443694812611045 BIG#क्रेशर वालो का काला करनामा सामने आया चुनावी माहोल में #,,मनी जप्त,,,,,,,,? वीडियो देखे- करैरा से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार खटीक के भाई गगन को SST टीम ने 90 हजार के साथ पकड़ा।आगे की कार्यवाई जारी - Agnichakra

BIG#क्रेशर वालो का काला करनामा सामने आया चुनावी माहोल में #,,मनी जप्त,,,,,,,,? वीडियो देखे- करैरा से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार खटीक के भाई गगन को SST टीम ने 90 हजार के साथ पकड़ा।आगे की कार्यवाई जारी






शिवपुरी। करैरा से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार खटीक के भाई पूर्व जनपद अध्यक्ष और पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष गगन खटीक और उनके एक साथी को एसएसटी टीम ने 90 हजार रूपए के साथ पकड़ा है। यह कार्रवाई मुंगावली तिराहे पर चैकिंग के दौरान की गई। जहां गगन और उनके साथी अपनी ब्रेजा कार से करैरा की ओर जा रहे थे। करैरा टीआई अजय भार्गव का कहना है कि गगन के पास से 50 हजार रूपए और उनके साथ एक अन्य युवक से 40 हजार रूपए बरामद किए और उनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि पुलिस ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि उक्त पैसे चुनाव में बंटने के लिए जा रहे थे या फिर कोई अन्य कारण है।

करैरा टीआई अजय भार्गव के अनुसार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग द्वारा एसएसटी टीमों का गठन किया है जो क्षेत्रों की सीमा पर चैकिंग लगाकर वाहनों की तलाशी कर रहीं हैं। रात्रि के समय मुंगावली तिराहे पर लगाई गई चैकिंग के दौरान एसएसटी टीम में शामिल किए गए सीएमओ रामनिवास अपने सहयोगियों के साथ वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। तभी वहां से एक ब्रेजा कार गुजरी जिसे रोक कर तलाशी ली गई तो कार में बैठे गगन खटीक नामक युवक के पास से 50 हजार रूपए बरामदहुए जबकि उनके साथी से 40 हजार रूपए मिले। जिनसे पूछताछ की जा रही है। गगन ने अपने आप को भाजपा प्रत्याशी राजकुमारखटीक का भाई बताया है। जबकि दूसरा युवक अपने आप को कपड़े का व्यापारी बता रहा है। फिलहाल रूपए जप्त कर उनसे पूछताछ कीजा रही है कि वह उक्त राशि किन परिस्थितियों में लेकर वहां जा रहे थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.