,जगत मामा को फिर एक नया झटका...,,चुनावी मुँह माया में,,,मामा के कोटे का विकिट,,? शिवराज परिवार के खास धर्मेंद्र चौहान ने भी छोड़ी भाजपा सीहोर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष धर्मेंद्र चोहान भाजपा से इस्तीफा दे दिया ।श्री नाथ के समक्ष सदस्यता ग्रहण की
भोपाल : शिवराज परिवार के खास धर्मेंद्र चौहान ने भी छोड़ी भाजपा सीहोर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष धर्मेंद्र चोहान भाजपा से इस्तीफा दे दिया।
,जगत मामा को फिर एक नया झटका...,,चुनावी मुँह माया में,,,मामा के कोटे का विकिट गिर गया है ।अभी तो मध्यप्रदेश चुनाव नतीजे नही आये है और भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज इधर से उधर होते दिखाई दे रहे।कारण बेष यही है हर कोई विधान सभा मैदान में उतरना चाहते है।परन्तु उनको मालूम होना चाहिए कि एक विधान सभा में एक ही चुनाव लड़ सकते है न कि हर दावेदार
कोई टिप्पणी नहीं