,,,,श्री रघुबंशी टैक्टर वालो ने अपनी टीम के साथ कई जगह उद्घाटन +जनसम्पर्क#रघुवंशी को टिकिट मिलते लोगो में उत्साह,,,,,,? लुकवासा रन्नौद खतौरा में भाजपा कार्यालय का हुआ शुभारंभ।कई जगह कांग्रेसियो ने किया भब्य स्वागत श्री रघुवंशी जी का
,,,,श्री रघुबंशी टैक्टर वालो ने अपनी टीम के साथ कई जगह उद्घाटन +जनसम्पर्क#रघुवंशी को टिकिट मिलते लोगो उत्साह।
#लोग कह रहे है रन्नौद भाजपा कार्ययाला का पहली बार ऐसा उद्घाटन हुआ व ऐसा माहोल बना है लोग तरह तरह की बात कह रहे।रघुवंशी के आते सारे दल एक हो गए।
शिवपुरी/रन्नौद:: विधानसभा चुनाव का बिगुल पूरी तरह से बज चुका है प्रत्याशी घोषित होने के बाद अब नाम वापसी की तारीख के बाद से ही चुनाव प्रचार एकदम से तेजी पकड़ लेगा कोलारस में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन बीते रोज शनिवार को हो गया है इसी के चलते रविवार को रन्नौद लुकवासा में भी भाजपा कार्यालय का शुभारंभ किया ।
×××××××××××××------××××××××××
आपको बता दे कि श्री रघुवंशी की उप चुनाव से मांग उठ रही थी बैसे काफी समाचारो में वीरेंद्र रघुवंशी जी का नाम सबसे अब्बल नम्बर पर रहा था फिर पार्टी के काफी लोगो बीच खीचतान चल रही थी।जब आला कमान ने देखा कि काफी लोग विरोध पर है जो कांग्रेस छोड़ कर आये श्री रघुवंशी को टिकिट न देने की दौर में रहे परन्तु पार्टी को वह बात मंजुर नही हुई और पार्टी ने सोचा कि इस शख्सियत का इतना विरोध हो रहा है तो क्यों न इन्ही को टिकिट दे कर विरोध करने वालो के मुँह पर एक करारा तमाचा सा जा चिपके।बैसे कोलारस की जनता काफी समय से इन्तेजार में थी अभी तक कोई दो बड़े योद्धा की टक्कर नही देखि जो अब देखने को मिलेगी।


कोई टिप्पणी नहीं