pub-7443694812611045 ,,कुछ लोगो की अंदरुनी देख सीट निकलती नजर आई कांग्रेस की#,,,,,?कोलारस विधानसभा के रन्नौद कांग्रेस चुनावी कार्यालय का शुभारंभ।कांग्रेस टीम अच्छी भीड़ जुटाने में रही क़ामयाब - Agnichakra

,,कुछ लोगो की अंदरुनी देख सीट निकलती नजर आई कांग्रेस की#,,,,,?कोलारस विधानसभा के रन्नौद कांग्रेस चुनावी कार्यालय का शुभारंभ।कांग्रेस टीम अच्छी भीड़ जुटाने में रही क़ामयाब




वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने  कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र सिंह को विजयश्री दिलाने का लिया संकल्प


शिवपुरी/ रन्नौद। मप्र विधानसभा चुनाव 2018 के मद्देनजर विधानसभा कोलारस से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र सिंह के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ आज बुधवार को किया गया। शिवपुरी रोड़ पर एक मोटरपर्ट्स दुकान के पास इस चुनावी कार्यालय का शुभारंभ विधिवत रूप से फीता काटकर शिबनन्दन पड़ाया सुरेश बेड़िया रामकुमार चौधरी कांग्रेस जिलाध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव के पुत्र रामवीर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान सैकड़ा सें अधिक कांग्रेसजन मौजूद रहे जिन्होंने श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जिन्दाबाद के नारे से पूरे परिसर को गुंजायमान कर दिया। इस दौरान चुनावी कार्यालय शुभारंभ पश्चात रोड पर 
जनसम्पर्क किया

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.