pub-7443694812611045 ,,सीएम की सभा में कई गुनाह भीड़ जुटाने में रहे कामयाब श्री रघुबंशी,,,,,,,?कोलारस- कांग्रेस कार्यक्रम रहा फेल # भाजपा प्रत्याशी वीरेंद् रघुबंशी की सभा नम्बर वन साबित हुई सीएम की सभा में पांडाल काफी हद तक भरा देखाई दिया #तो सीएम नेकोलारस सीट को एक्सेप् किया - Agnichakra

,,सीएम की सभा में कई गुनाह भीड़ जुटाने में रहे कामयाब श्री रघुबंशी,,,,,,,?कोलारस- कांग्रेस कार्यक्रम रहा फेल # भाजपा प्रत्याशी वीरेंद् रघुबंशी की सभा नम्बर वन साबित हुई सीएम की सभा में पांडाल काफी हद तक भरा देखाई दिया #तो सीएम नेकोलारस सीट को एक्सेप् किया








शिवपुरी। कोलारस विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी वीरेन्द्र रघुवंशी के समर्थनमें आमसभा लेने आए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सुनने के लिए कार्यक्रम में इतना जनसैलाब रहा की विरोधी देख तंग भंग रह गए। इतना जन सेलाब देख सीएम ने तो जीत 100% कोलारस सीट भाजपा के खाते में जाती नजर अ रही है 

सीएम ने कहा कि मेरे पास 229 विधान सभा है में अपनी सीट पर कभी प्रचार प्रसार करने नही जाता हु में ज्यदा न बोलते हुए इतना ही कहना चाहता हु आने वाली 28 तारीख को कमल का सामने वाला बटन दवा कर श्री वीरेंद्र रघुबंशी को भारी मतों से विजय श्री दिलाये।






  विगत दिवस कांग्रेस के सांसद सिंधिया की सभा की तुलना कि जाये तो मुख्यमंत्री की सभा में भीड़ चार गुनाह पब्लिक रही। कई लोगो ने सभा अच्छी होती नजर आई तो उसमे बीच में खलल पैदा करने का प्रयास किया।परन्तु श्री रघुबंशी ख़ास लोगो को भनक लगी तो पुरे माहौल को अपने कब्जे में लिया तब जा कर माहोल बिगड़ने से बचा जा सका

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.