pub-7443694812611045 ,,,,,हादसा,,,,? कपड़े धोकर तार पर डालते समय महिला को लगा करंट मौके पर, मौत - Agnichakra

,,,,,हादसा,,,,? कपड़े धोकर तार पर डालते समय महिला को लगा करंट मौके पर, मौत





शिवपुरी। जिले के नरवर थाना क्षेत्र की मगरौनी चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम पीपल खाड़ी की रहने वाली सोमवती पत्नी जीतेन्द्र आदिवासी उम्र 28 वर्ष कल दोपहर 3 के समय अपने खेत पर कपड़े धो रही थी। इसी दौरान वह गीले कपड़े सुखाने के लिए तार फेंसिंग पर डाल रही थी तभी अचानक तार में करंट आने से वह गंभीर रूप से झुलस गई जिससे महिला की मौत हो गई। घटना की जानकारी महिला के पति द्वारा पुलिस को दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.